अरविंद केजरीवाल और गौतम गंभीर
AAP foundation day: आम आदमी पार्टी का आज 12वां स्थापना दिवस है. हालांकि इस मौके पर भी बीजेपी और आप आमने-सामने आ गई. पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और बीजेपी पर खुद को बदनाम करने का आरोप लगाया. इसके बाद दिल्ली बीजेपी के सासंद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आप पर जमकर हमला बोलते हुए कई सवाल पूछे.
उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर आप(अरविंद केजरीवाल) कम से कम ये बताइए कि 11 साल में आपने दिल्ली की जनता के लिए क्या किया है? आधारभूत संरचना के लिए कितना रुपया खर्च किया है? प्रदूषण के लिए क्या किया है? विकास के लिए क्या किया है? सिर्फ मुफ्त में रेवड़ियां बांटने की बात मत कीजिए.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, “… स्थापना दिवस पर आप(अरविंद केजरीवाल) कम से कम ये बताइए कि 11 साल में आपने दिल्ली की जनता के लिए क्या किया है? आधारभूत संरचना के लिए कितना रुपया खर्च किया है? प्रदूषण के लिए क्या किया है? विकास के लिए क्या किया है? सिर्फ मुफ्त में… https://t.co/ZBDCa8XZsq pic.twitter.com/znxQUj4lfw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
‘इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी बनी AAP’
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप के 12वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर पार्टी के सभी साथियों, वालंटियर्स और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि आप भारतीय इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है, ये किसी चमत्कार से कम नहीं है. जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से दो राज्यों में सरकार बनीं और दो और राज्यों में विधायक बने. आज देश के हर कोने में आप के कार्यकर्ता हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता देश को बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है. युवा ही देश का भविष्य हैं. युवाओं को देश की बागडोर संभालनी है. अपने 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर, आज आम आदमी पार्टी नारा देती है.
सबसे ज्यादा AAP को निशाना बनाया गया
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में आप को जितना निशाना बनाया गया है, भारत के इतिहास में किसी अन्य राजनीतिक पार्टी को इतना निशाना नहीं बनाया गया. इन्होंने 250 से फर्जी मामले हम पर किए हैं. देश की सभी एजेंसियों को आप के पीछे लगा दिया. लेकिन उन्हें आज तक एक भी सबूत नहीं मिला.
यह पहली बार है…
यह पहला स्थापना दिवस है जब मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह और विजय नायर हमारे साथ नहीं हैं. उन्हें झूठे मामलों में जेल में डाल दिया. भाजपा को दूसरी पार्टियों के नेताओं पर झूठे मामले पर झुकाना आता है, लेकिन उन्हें आप को झुकाना नहीं पता. यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि आज तक हमारा एक भी विधायक न बिका, न ही टूटा.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.