दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश (फोटो फाइल)
IMD Weather Update: इस साल मानसून के सीजन में जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक हर जगह बारिश बरसात ने आफत मचाई हुई है. कई जगहों पर जलभराव हुआ तो कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए. राजधानी दिल्ली में अभी भी यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास चल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने एक फिर पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड में पहले से ही हालात हद से ज्यादा खराब हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 अगस्त तक आधे से ज्यादा भारत बारिश में भीगने लगेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तो जमकर बारिश होने वाली है.
वहीं अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां फिलहाल उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि मौसम विभाग के भविष्यवाणी के मुताबिक, शनिवार और रविवार को भी नई दिल्ली में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.
इन राज्यों में बारिश के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान भवन के बताया कि गुरुवार, शुक्रवार और 21 अगस्त को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग शहरों में भारी बारिश होने की संभावना है. 21 अगस्त को पश्चिमी यूपी में भी तेज बारिश के आसार हैं. वहीं दक्षिण भारत में, मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम से लेकर काफी तेज बारिश होने की आशंका है. गुरुवार और शुक्रवार को तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, तमिलनाडु में गर्म और नमी मौसम होने की उम्मीद है.
#WATCH पिछले 24 घंटों में राज्य में छिटपुट बारिश हुई। इस बार मॉनसून अपने चरम पर है…आंकड़ों पर नजर डालें तो हिमाचल प्रदेश में 1 जून से अब तक 43% ज्यादा बारिश हुई है। अगले 4-5 दिन मानसून कमजोर रहेगा, बारिश कम होगी। 25 अगस्त तक राज्य में नियंत्रित बारिश होगी: सुरेंद्र पॉल, IMD… pic.twitter.com/7iqGWcGHgA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2023
हिमाचल और उत्तराखंड में जारी हुआ है अलर्ट
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है. भूस्खलन, भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं ने दोनों प्रदेशों में आफत मचा रखी है, जिसके चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे खतरनाक हालातों के बीच मौसम विभाग ने पहले ही एक बार फिर दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.