Bharat Express

Aero India 2023: लड़ाकू विमानों ने नीले आसमान में बनाई दिल की आकृति, खूबसूरत हार्ट शेप देखते रह गए लोग

Aero India 2023 Video: एयरो इंडिया 2023 की इस एयर शो में वायु सेना के विमानों ने ताकत का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही आसमान में मन मोहने वाली आकृतियां भी देखने को मिलीं.

Aero India 2023 Latest News: बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वां संस्करण चल रहा है. इस दौरान एरोबैटिक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एरोबैटिक प्रदर्शन किया गया.  वेलेंटाइन डे को देखते हुए लड़ाकू विमानों ने नीले आसमान में दिल की आकृति बनाई. जिसे एयरो इंडिया 2023 के लिए डेडिकेट किया गया.

एयरो इंडिया की इस खूबसूरत हार्ट शेप को जिसने भी देखा, देखता रह गया. इसके अलावा लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ ने भी एरोबेटिक डिस्प्ले में हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस शो का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘एयरो इंडिया’ भारत की नई ताकत व क्षमताओं को परिलक्षित करता है.

भारत के आत्मविश्वास का प्रतिबिम्ब

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एयरो इंडिया का यह आयोजन भारत के बढ़ते हुए सामर्थ्य का उदाहरण है. इसमें दुनिया की करीब 100 देशों की मौजूदगी होना दिखाता है कि भारत पर पूरे विश्व का विश्वास कितना बढ़ गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘एरो इंडिया’ आज सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि भारत के आत्मविश्वास का प्रतिबिम्ब भी है.

ये भी पढ़ें- Aero India Show 2023: PM मोदी ने किया एयरो इंडिया शो का उद्घाटन, बोले- ये सिर्फ शो नहीं है, भारत के आत्मविश्वास का प्रतिबिम्ब भी है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘एरो इंडिया’ भारत की नई ताकत व क्षमताओं को परिलक्षित करता है. भारत आज न केवल एक बाजार है बल्कि कई देशों के लिए संभावित रक्षा साझेदार भी है.  उन्होंने कहा कि देश-विदेश के एग्जिबिटर इसमें अपनी भागीदारी कर रहे हैं. इसने अब तक अपने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं. इसमें भारतीय MSME भी हैं, स्वदेशी स्टार्ट अप भी है और दुनिया की जानी मानी कंपनी भी है. पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का न्यू इंडिया न तो कोई अवसर गंवाएगा और न ही उसकी मेहनत में कोई कमी आएगी.

निर्यात के आंकड़े को डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर करना

एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी तकनीक, मार्केट और सतर्कता को सबसे जटिल माना जाता है. हमारा लक्ष्य है 2024-25 तक इसके निर्यात के आंकड़े को डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर तक ले जाया जाए.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read