Bharat Express

Asad Ahmed: आखिरी बार अपने बेटे का चेहरा देखने के लिए गिड़गिड़ा रहा माफिया अतीक, आज कोर्ट में दायर की जाएगी अर्जी, शाइस्ता परवीन भी कर सकती है सरेंडर ?

Asad Ahmed Funeral: अतीक के वकील खन्ना ने आगे बताया कि “शनिवार को यह अर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में दायर की जाएगी”.

atiqqqqq

अतीक अहमद (सोशल मीडिया)

Atiq Ahmad Son: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर में ढेर हो जाने के बाद शुक्रवार देर शाम उसके शव को दफनाने को लेकर चर्चा होती रही. वहीं दूसरी तरफ जेल में बंद अतीक अहमद अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है. इसके लिए उसने बीते दिन शुक्रवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी दायर की. माफिया अतीक के अधिवक्ता मनीष खन्ना (Manish Khanna) ने बताया कि 14 अप्रैल को कोर्ट बंद था क्योंकि आंबेडकर जयंती पर अवकाश था. इसलिए अतीक की ओर से रिमांड मजिस्ट्रेट के पास अर्जी देकर बेटे के जनाजे में शामिल होने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया गया है.

अतीक के वकील खन्ना ने आगे बताया कि “शनिवार को यह अर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में दायर की जाएगी”. वहीं दूसरी तरफ यह भी बड़ा सवाल है कि अतीक के परिवार से असद के जनाजे में कौन शामिल हो सकता है. इसके अलावा माफिया अतीक की पत्नी का भी इंतजार है कि क्या बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए क्या वह सरेंडर करेगी.

असद फूफा और गुलाम का साला पहुंचा झांसी

बीते दिन देर शाम असद और गुलाम को दफनाने की तैयारी होती रही. प्रयागराज में उसके लिए कब्र भी खोद ली गयी थी. लेकिन देर शाम तक दोनों के घर से कोई परिजन नहीं पहुंचा तो इसको लेकर चर्चा हो रही. वहीं बाद में मुठभेड़ में मारे गए असद और गुलाम के शव लेने उनके परिजन शुक्रवार की शाम झांसी पहुंचे. असद का शव लेने के लिए उसका फूफा उस्मान पहुंचा है, जबकि गुलाम का शव लेने उसका साला नूर आलम पहुंचा है.

यह भी पढ़ें-  Asad Ahmed: सवालों के घेरे में क्यों आ जाते हैं एनकाउंटर? जानिए भारत में पुलिस और बदमाशों के बीच होने वाले मुठभेड़ के लिए क्या है कानून

शाम को ही शव लाने की थी तैयारी

दूसरी तरफ अतीक के मोहल्ले कसारी मसारी में आस-पास के लोग भारी संख्या में जमा हो गए थे. क्योंकि शव को कल लाने की चर्चा हो रही थी. असद का शव दफनाने के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान में शाम तक कब्र तैयार कर ली गई थी. हालांकि देर शाम तक परिजनों को शव सुपुर्द नहीं किए जाने से अब अंतिम संस्कार शनिवार को किए जाने की संभावना है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि “असद के अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे.”

– भारत एक्सप्रेस

Also Read