बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक (फोटो ट्विटर)
Parliament Budget Session: संसद में बजट सत्र पेश करने से पहले केंद्र सरकार ने आज (सोमवार) को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल के साथ कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी भाग लिया. सर्वदलीय बैठक में 27 राजनीतिक पार्टियों के 37 नेता पहुंचे लेकिन कांग्रेस पार्टी का एक भी नेता यहां नहीं पहुंचा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं सदन को अच्छे से चलाने के लिए विपक्ष का सहयोग चाहता हूं. हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं.
उन्होंने आगे बताया कि,”कांग्रेस पार्टी की ओर से पत्र आया था कि वे जम्मू कश्मीर में हैं, इसलिए सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो सके. कल उनके प्रतिनिधि मुझसे मिलेंगे और उनके मुद्दे पर चर्चा होगी”.
अडानी के मुद्दे पर चर्चा की मांग
सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी सहित कई दलों ने अडानी का मुद्दा उठाते हुए सदन में चर्चा की मांग की. आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा गया कि,”LIC SBI में करोड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा डूब गया. अडानी पर तमाम जांच एजेंसियां कार्रवाई क्यों नहीं कर रही”?
चीनी घुसपैठ और BBC की Documentry का उठा मुद्दा
केंद्र सरकार की तरफ से आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बसपा ने चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया और संसद में चर्चा की मांग की. इस पर सरकार की तरफ से कहा गया कि कुछ मामलों पर सदन के पटल पर चर्चा नहीं की जा सकती क्योंकि यह सुरक्षा से संबंधित है. वहीं टीएमसी (TMC) की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी पर बनी BBC की Documentry पर बैन वाले पर मुद्दे को उठाने की मांग की.
वहीं इस बैठक में महिला आरक्षण विधेयक लाने और जाति आधारित जनगणना कराने की मांग उठाई गई. बैठक के बाद बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि,” महिला आरक्षण विधेयक इस सत्र में बीजद की प्राथमिकता रहने वाला है. हम विधेयक को पारित कराने पर जोर दे रहे हैं. हम बिल पास कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ आम सहमति भी बनाएंगे.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.