Bharat Express

Bharat Express 1st Anniversary: सत्य, साहस और समर्पण के साथ आसमान की ऊंचाइयों पर भारत एक्सप्रेस

‘भारत एक्सप्रेस’ के फाउंडर, चेयरमैन और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने मीडिया जगत में अपने विज़न ‘सत्य, सहस और समर्पण’ के साथ ‘भारत एक्सप्रेस’ न्‍यूज चैनल को एक नया आयाम दिया है. इस न्यूज नेटवर्क ने कम समय में ही अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

upendra rai bharat express

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेन्द्र राय

Bharat Express 1st Anniversary: आज यानी 1 फ़रवरी 2024 को भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क अपने बेमिसाल 1 साल पूरा कर चुका है. पिछले साल 2023 को आज के दिन ही इस न्यूज़ नेटवर्क की नीव इसके चेयरमैन और CMD उपेंद्र राय ने रखी थी. भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल ने इतने कम समय में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है.

देशभर में और समस्त मीडिया जगत में अपने विज़न- सत्य, साहस और समर्पण के साथ चैनल को एक नया आयाम दिया है. चेयरमैन उपेंद्र राय ने और भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के डायरेक्टर-ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय ने अपने अनुभव और कार्यक्षमता के बल पर चैनल को एक नयी दिशा दी है. फलस्वरूप यह नवोदित चैनल देश के उभरते हुए चैनल के रूप में लोगों के दिलों में राज करने लगा है.

  • फोटो- फर्स्ट ​एनिवर्सरी के मौके पर भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय से मिलने कई हस्तियां आईं.

 

इस बात में भी दम है कि भारत एक्सप्रेस के लिए बीते एक साल के सफर के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन उम्मीद और भरोसे की बुनियाद पर साहस के साथ बुलंदी की ये इमारत हर दिन बुलंद होती चली गई. अगर बात करे इवेंट की या फिर बड़ी खबरों की भीड़ में अपनी एक अलग पहचान बनाने की तो ‘भारत एक्सप्रेस’ हमेशा से ही अपने अलग सोच और जज्बे के साथ अपने विजन सत्य, साहस, और समर्पण के प्रति पूरी प्रतिबद्धता दिखाते हुए सामने आया.

बात अगर हम G 20 शिखर सम्मेलन की करें तब भी भारत एक्सप्रेस खबरों की दुनिया में ऊंचाई के एवरेस्ट पर हमेशा अपना परचम लहराता रहा और अपने साहस को चरितार्थ करता रहा.

  • फोटो— भारत एक्सप्रेस की फर्स्ट ​एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन. चेयरमैन उपेंद्र राय के साथ मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय

 

भारतीय मीडिया जगत में ‘भारत एक्सप्रेस’ ने अपने अलग सोच और अपनी अलग भंगिमा के चलते, खबरों की प्रस्तुति की नई धज के साथ एक विशिष्ट पहचान बनाई है, जिसका नतीजा रहा कि महज एक साल के अंदर ही भारतीय जनता पार्टी के दीवाली मिलन के समारोह के मौके पर भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय न सिर्फ पहली कतार में नजर आए बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका अभिवादन भी स्वीकार किया.

अगर बात करें अयोध्या मुद्दे की तब भी तो पूरे देश में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क ने अन्य दूसरे चैनलों से पहले एक राष्ट्र व्यापी सर्वे कराया और 2024 में जनता के मूड को समझने की कोशिश भी की,जिसे काफ़ी सराहा गया. जनता की खबरों और जनता से जुड़े मुद्दों के साथ ‘भारत एक्सप्रेस’ हमेशा जनता के बीच खड़ा रहा है.

  • फोटो— भारत एक्सप्रेस की फर्स्ट ​एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे.

यह भी पढ़िए: भारत एक्सप्रेस मुख्यालय में ऐसे मनी पहली वर्षगांठ, चेयरमैन उपेन्द्र राय ने दिया संबोधन



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read