Bharat Express

Bihar: RJD विधायक किरण देवी के ठिकानों पर CBI ने की छापेमारी, दिल्ली से बिहार तक 9 जगहों पर मारी रेड

CBI Raids in Bihar: यह मामला राजद के प्रमुख लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है.

Bihar

सांकेतिक फोटो (सोशल मीडिया)

Bihar: बिहार में फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ताबड़तोड़ छापमारी शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम ने दिल्ली से लेकर बिहार तक करीब 9 जगहों पर छापेमारी की है. अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई है कि नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को कई राज्यों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधायक किरण देवी और राज्यसभा सदस्य प्रेम चंद गुप्ता के संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि बिहार के आरा और पटना में किरण देवी तथा उनके पति अरुण सिंह के गुरुग्राम, रेवाड़ी, नोएडा और दिल्ली स्थिति परिसरों पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा दिल्ली में प्रेम चंद गुप्ता के ठिकानों पर छापे मारे हैं.

कौन हैं किरण देवी ?

बता दे की किरण देवी संदेशा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. उनके पति अरुण यादव की छवि एक बहुबली के रूप में है. कहा जाता है कि किरण देवी के पति आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बेहद करीबी हैं. इसके अलावा उनके लालू परिवार से भी करीबी संबंध हैं. मालूम हो कि अरुण यादव भी पिछले साल एक नाबिलग से रेप के आरोप में फंसे थे, इसके लिए उन्हें सरेंडर तक करना पड़ गया था. हालांकि सबूत की कमी के चलते अरुण को कोर्ट से रिहा कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-  Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक के नतीजों ने बदला विपक्ष का सुर, CM ममता बनर्जी समेत कई बड़े नेताओं ने कहीं बड़ी बातें, मजबूत स्थिति में कांग्रेस

क्या है पूरा मामला ?

यह मामला राजद के प्रमुख लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है. केंद्रीय रेलवे में भर्ती के नियमों और प्रक्रियाओं का कथित तौर पर उल्लंघन कर नियुक्तियां की गई थीं. आरोप है कि नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया, लेकिन पटना के कुछ निवासियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर तथा हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में स्थानापन्न (सब्स्टिट्यूट) के रूप में नियुक्त किया गया था.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read