Bharat Express

Bihar: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की खुदकुशी, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली है.

Bihar

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की खुदकुशी.

बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली है. शकील अहमद खान के बेटे ने पटना के सरकारी आवास पर खुदकुशी की. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है.

पिता के सरकारी फ्लैट में किया सुसाइड

शकील अहमद खान के बेटे का नाम अयान था और उसकी उम्र 18 साल थी. अयान ने सचिवालय थाना इलाके में स्थित अपने पिता के सरकारी फ्लैट में आत्महत्या की. वहीं शकील अहमद अभी बिहार में नहीं हैं.

मौके पर पुलिस मौजूद

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने फॉरेंसिक की टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया है.

यह भी पढ़ें- सोनभद्र में हुए सड़क हादसे पर CM Yogi ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, समुचित उपचार के दिए निर्देश

पप्पू यादव ने जताया शोक

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे की मौत पर शोक जताते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, इस दुखद सूचना से काफी आहत हूं. डॉ. शकील अहमद मेरे मित्र हैं और उनके बेटे की इस तरह से जाना परिवार के लिए पीड़ादायक है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read