Bharat Express

Budget Session: शशि थरूर ने लगाया आरोप, कहा- अडानी ग्रुप से जुड़े मामले पर सरकार नहीं होने दे रही चर्चा

लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडानी समूह से जुड़े मामले को लेकर नारेबाजी की जिस वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

Budget Session: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार अडानी समूह से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है. तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा, ‘‘विपक्ष पार्टियों की सिर्फ यही मांग है कि अडानी मामले पर चर्चा हो जाए क्योंकि आम आदमी पर इसका क्या असर होगा, उस बारे में हमें जानना चाहिए.’’

एलआईएसी ने अडानी के शेयर में किया हुआ निवेश

उनका कहना था, ‘‘एलआईएसी और दूसरे पीएसयू ने अडानी के शेयर में निवेश किया हुआ है, साधारण आदमी की बचत एलआईसी और सार्वजनिक बैंकों में जमा है तो उसे यह पता होना चाहिए कि उसकी बचत सुरक्षित है, सरकार कुछ कर रही है.’’ थरूर ने कहा, ‘‘संसद प्रश्न पूछने के लिए होती है. अगर चर्चा नहीं होने देंगे तो फिर क्या मतलब है. लोकतंत्र में संसद चर्चा के लिए होती है.’’

ये भी पढ़े:- ‘शूद्र’ कहकर सपा अपमान नहीं करे और न संविधान की अवहेलना करे, बोली- बसपा सुप्रीमो मायावती

लोकसभा में मामले को लेकर नारेबाजी

लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडानी समूह से जुड़े मामले को लेकर नारेबाजी की जिस वजह से सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ मिनट बाद ही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई. विपक्षी सदस्य अडानी समूह से जुड़े मामले में जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read