Bharat Express

CBSE 2023 Datesheet Class 10th and 12th: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी, 15 फरवरी से पेपर, देखें पूरा शेड्यूल

CBSE 2023 Datesheet Class 10th and 12th: सीबीएसई 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च 2023 को और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी।

board-exam

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

BSE Exam Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का डेटाशीट जारी कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम और तारीखों का लाखों स्टूडेंस को बेसब्री से इंतजार था. अब उनका इंतजार खत्म हुआ और  एग्जाम की पूरी लिस्ट  सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर दे दी गई है. जिसे आप जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

कब से होंगी परीक्षा

जारी डेटाशीट और कार्यक्रम के मुताबिक 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी. वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी, 2023 से 05 अप्रैल, 2023 तक होने वाला है. 12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर एंटरप्रेन्योरशिप का होने वाला है और परीक्षा साइकोलॉजी के पेपर के साथ ही खत्म होगी. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर से शुरू की जाएगी. अंतिम पेपर गणित के मानक और गणित के बेसिक का लिया जाएगा.

12वीं बोर्ड का अधिकतर परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक लिया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर ध्यानपूर्वक चेक करें. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम को लेकर जेईई मेन, नीट, सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों में टकराव को लेकर भी इसका विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही दोनों कक्षाओं में दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Free Visa Entry Ban: 1 जनवरी से इस देश में इंडियन पासपोर्ट होल्डर्स की वीजा फ्री एंट्री होगी बैन, जाने से पहले देख लें एंबेसी की एडवाइजरी

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट 

स्टेप 1: डेटशीट जारी हो गया है सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर
स्टेप 2: होम पेज पर जाएं आपको सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट का पीडीएफ लिंक मिलेगा.
स्टेप 3: छात्र 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पर क्लिक करके इसे चेक और डाउनलोड कर सकते है.
स्टेप 4: छात्र डेटशीट का प्रिंटआउट लेकर इसे अपने पास भी रख सकते है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read