माफिया अतीक अहमद के बेटे (फोटो सोशल मीडिया)
Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद उसके दो बेटे उमर और अली मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. जो बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम अतीक का करीबी था और उसके लिए तमाम गैरकानूनी काम करता था, वही आज उसके बेटों पर आरोप पर आरोप लगा रहा है. बता दें कि अतीक के बेटे उमर और अली समेत 4 (असाद कालिया, अजय, एहतेशाम, नुसरत) लोगों पर अपहरण और वसूली के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. इस सम्बंध में अतीक के करीबी रहे बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने 26 अप्रैल को खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराई थी तो वहीं इस सम्बंध में पुलिस जांच में जुटी थी और अब जांच में पुलिस ने आरोपों को सही पाया है और इसी के बाद इस केस पर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है.
ये लगाए थे आरोप
बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने जेल में बंद उसके बेटों उमर और अली पर आरोप लगाया है कि, इन दोनों ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की थी और दोनों उसकी पैतृक जमीन मांग रहे थे. वहीं मोहम्मद मुस्लिम ने ये भी आरोप लगाया है कि जब उसने जमीन देने के लिए इंकार कर दिया था तो उसे दोनों ने अगवा कर चकिया कार्यालय में पीटा था. यही नहीं मोहम्मद मुस्लिम ने पुलिस को ये भी बताया है कि, उसे गाड़ी से घसीट कर अगवा किया गया था. साथ ही उसने ये भी आरोप लगाया था कि, अली और उमर ने उसे धमकी दी थी कि अगर जमीन नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी.
अतीक अहमद के बहुत करीबी था मोहम्मद मुस्लिम
बता दें कि एक समय ऐसा था कि मोहम्मद मुस्लिम माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी था, लेकिन आज उसके मरने के बाद उसके ही परिवार के खिलाफ खड़ा हो गया है. मोहम्मद मुस्लिम खुल्दाबाद इलाके का रहने वाला एक हिस्ट्रीशीटर है और इस पर भी कर्नलगंज के करेली थाने में 16 मुकदमे दर्ज हैं. यह अतीक के साथ मिलकर उसके काले धंधों में काम किया करता था. लंबे समय इसने अतीक के गैंग के लिए काम किया और करोड़ों का हेर-फेर किया. बसपा विधायक राजू पाल के अहम गवाह उमेश पाल ने भी मोहम्मद मुस्लिम के खिलाफ एक करोड़ की रंगदारी वसूली का केस दर्ज करवाया था, लेकिन इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी, जिसमें अतीक के पूरे परिवार पर मामला दर्ज किया गया था और इसी मामले में अतीक की बीवी शाइस्ता के साथ ही गुड्डू मुस्लिम भी फरार है. तो वहीं अतीक का बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है और अतीक व उसका भाई अशरफ बदमाशों की गोलियों का शिकार हो चुके हैं. बता दें कि अतीक और मोहम्मद मुस्लिम ने कई सालों तक साथ काम किया लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई.
-भारत एक्सप्रेस