युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह.
Ballia news today: उत्तर प्रदेश के बलिया में महापर्व छठ पर्व के मौके पर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने महिलाओं के हित में सराहनीय कार्य किया. उन्होंने यहां शंकरपुर, मझौली, गजियापुर, नावानगर, ब्रह्माइन, हनुमानगंज, नसीराबाद, खोड़ीपाकड़, बजहाँ सहित दर्जन भर गाँवों में माताओं-बहनों को साड़ी वितरित कराईं.
इस मौके पर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि लोकआस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर हम समाजसेवा करते हैं. आज एक बार फिर हमने लोकआस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर माताओं-बहनों के लिए साड़ी वितरित कीं.
गरीबों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ेंगे हम
रोहित बोले- “इस विशेष अवसर पर पूरे देश में 1 लाख से अधिक माता-बहनों के बीच साड़ी का वितरण किया जाएगा. अब तक जिले के अनेकों गांवों में साड़ी वितरित की जा चुकी हैं.” रोहित कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा लक्ष्य है.
इन गांवों में वितरित की गईं साड़ी
रोहित कुमार सिंह ने कहा कि लोकआस्था के महापर्व छठ के पावन पर्व पर बलिया में शंकरपुर, मझौली, गजियापुर, नावानगर, ब्रह्माइन, हनुमानगंज, नसीराबाद, खोड़ीपाकड़, बजहाँ सहित दर्जन भर गाँवों में युवा चेतना के द्वारा महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी एक अवतार हैं- रोहित कुमार
इस मौके पर रोहित कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रशंसा की. रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवतार हैं.
देश की जनता मोदी के साथ
रोहित कुमार सिंह ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि परिवारवादी शक्तियों के खिलाफ देश का युवा एकजुट है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.