Bharat Express

‘ये राहुल बाबा मुझे ताने देकर कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, अब देखो’, अमित शाह का कांग्रेस पर वार

Amit Shah Rally: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 के लिए जनसभा संबोधित करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां राहुल गांधी पर करारा हमला बोला. अमित शाह ने राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी बताई.

amit shah BJP

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah vs Rahul Gandhi: श्रीराम की नगरी में भव्‍य रामलला मंदिर का निर्माण-कार्य जोरों पर है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने अभी मध्य प्रदेश के रीवा में कहा, “…ये राहुल बाबा मुझे बहुत ताने देकर कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. आज मैं कहता हूं राहुल बाबा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.”

जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह बोले— “आप सबको…इस बार आपको तीन दिवाली मनानी हैं. एक तो आप मना चुके 2 दिन पहले..अगली 3 दिसंबर को मनेगी और फिर जनवरी 2024 में मनेगी.”

Amit Shah

मध्य प्रदेश के रीवा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में ही जबलपुर पहुंचे. जबलपुर में उन्‍होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “5 पीढ़ी से कांग्रेस पार्टी को अपने परिवार का गढ़ बनाए हुए गांधी परिवार और कमलनाथ-दिग्विजय की बंटाधार जोड़ी मध्य प्रदेश का भला नहीं कर सकती है.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, “कमलनाथ को अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है और दिग्विजय सिंह को जयवर्धन सिंह को मुख्यमंत्री बनाना है. सोनिया गांधी को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. तो बताइए…ये आपका भला कर सकते हैं क्या?”

यह भी पढ़िए: ‘मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हो…’ राहुल गांधी के Made In China के दावे पर PM नरेंद्र मोदी का करारा हमला

नड्डा ने भी बोला कांग्रेस पर हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी मध्य प्रदेश में जनसभा को संबोधित किया. नड्डा ने नरसिंहपुर में कहा, “2003 में यही प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था. ब से बिहार, म से मध्य प्रदेश, र से राजस्थान, उ से उत्तर प्रदेश, ये बीमारू राज्य कहलाते थे. आज हम गौरव के साथ कह सकते हैं कि ये राज्य बीमारू नहीं बेमिसाल बन गया है और ये भाजपा के शासन का नतीजा है.”

Bharat Express Live

Also Read