Bharat Express

Meghalaya: CM कोनराड संगमा के भाई को मिली हार, जेम्स संगमा को TMC उम्मीदवार ने 18 वोटों से हराया

Dadenggre Election Results: जेम्स संगमा दादगेंर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही उनके पास मेघालय सरकार में कई विभागों की जिम्मेदारियां रही हैं

James Sangma

जेम्स संगमा (फोटो ट्विटर)

Meghalaya Elections Results 2023: मेघालय में चुनाव परिणाम की तस्वीर अब एक दम साफ होने लगी है. चुनाव में एनपीपी (NPP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली है. NPP को 25 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस चुनाव में एक बड़ा उलटफेर हुआ है. प्रदेश के दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (CM Conrad Sangma) के भाई जेम्स संगमा (James Sangma) अपनी विधानसभा सीट को हार गए हैं. वे दादगेंर विधानसभा सीट से मैदान में उतरे थे और उन्हें मामूली वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. वे मेघालय कैबिनेट में मंत्री हैं और नेशनल पीपल्स पार्टी के सबसे कद्दावर नेता हैं.

जेम्स संगमा को तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी रूपा एम मारक ने हराकर इस सीट पर जीत हासिल की है. जेम्स सिर्फ 18 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं. जेम्स को 15 हजार 684 वोट मिले हैं, जबकि टीएमसी उम्मीदवार रूपा मारक को 15702 वेट मिले है.

कई विभागों की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी

बता दें कि जेम्स संगमा दादगेंर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही उनके पास मेघालय सरकार में कई विभागों की जिम्मेदारियां रही हैं. वे एनपीपी (NPP) के नेतृत्व वाली सरकार में गृह, कानून, बिजली, जिला परिषद मामलों, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों सहित अलग-अलग विभागों को संभालते रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में जेम्स ने इस सीट पर कुल 27,746 वोट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें-     Hathras Gangrape Case: हाथरस गैंगरेप मामले में SC-ST कोर्ट ने सुनाया फैसला, तीन आरोपी बरी, एक दोषी करार, HC जाएगा पीड़ित पक्ष

मैदान में थे पांच उम्मीदवार

दादगेंर विधानसभा सीट पश्चिम गारो हिल्स जिले में आती है. जेम्स और रूपा के अलावा, इस सीट बीजेपी प्रत्याशी ब्रेनिंग आर मारक, कांग्रेस के चेस्टरफील्ड संगमा और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के विटजेंग संगमा भी मैदान में थे. हालांकि टक्कर टीएमसी और एनपीपी के बीच में ही देखने को मिली.

एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

अभी तक चुनाव आयोग ने मेघालय की 59 में से 52 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यहां नेशनल पीपल्स पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल करके सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है, वहीं एनपीपी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा टीएमसी 4, बीजेपी 2, हिल स्टेट पार्टी 2, निर्दलीय 2, कांग्रेस 5,  नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट 2, यूडीपी 11, वायस ऑफ पीपुल्स पार्टी के खाते में 4 सीटें आई हैं. टीएमसी और बीजेपी एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read