Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: CM ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी पार्टी, किसी भी पार्टी ने नहीं होगा गठबंधन

Mamata banerjee: नॉर्थ ईस्ट में हुए तीन राज्यों के चुनावों में टीएमसी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. TMC ने मेघालय में 5 सीट और त्रिपुरा में 12 सीटों पर जीत दर्ज की है.

MAMTA BANERJEE

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.

Lok Sabha Election 2024: नॉर्थ ईस्ट में तीनों राज्यों में चुनाव परिणाम सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि “उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) आम चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर अकेली चुनाव लड़ेगी. ममता ने कहा है कि हम किसी राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि लोगों के समर्थन से चुनाव लड़ेंगे.”

पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने TMC के प्रत्याशी से सरदिघी विधानसभा सीट छीन ली थी. जिसके बाद ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि “बीजेपी, कांग्रेस और माकपा सब साथ हैं. सब सांप्रदायिक कार्ड खेल रहे हैं. टीएमसी इन तीनों ताकतों से अकेले ही लड़ सकती है. हमने 2021 में भी ऐसा किया था. टीएमसी 2024 में लोगों के साथ गठबंधन करेगी. हम किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ नहीं जाएंगे. हम लोगों के समर्थन से अकेले लड़ेंगे.

 

हमारी हार अनैतिक गठबंधन की वजह से हुई

सरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिली हार के बाद टीएमसी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक गतिरोध शुरू हो गया है. सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की हार का श्रेय अनैतिक गठबंधन को दिया. उन्होंने कहा “मैं सागरदिघी उपचुनाव में अपनी हार के लिए किसी को दोष नहीं देती, लेकिन हम कांग्रेस और बीजेपी के बीच अनैतिक गठबंधन की कड़ी निंदा करते हैं.” टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, “अगर हम बीजेपी के वोट प्रतिशत की गिनती करते हैं, तो इस बार उन्होंने अपना वोट कांग्रेस पार्टी को ट्रांसफर कर दिया है, इसलिए कांग्रेस के पास कांग्रेस-सीपीआईएम गठबंधन के वोट थे और बीजेपी ने अपने वोट उन्हें ट्रांसफर कर दिए.”

यह भी पढ़ें-    Delhi: दिल्ली सरकार दे सकती है बड़ा झटका, बंद होगी फ्री बिजली की सुविधा? इस नियम से होगा बड़ा बदलाव

नॉर्थ ईस्ट में TMC बनी बड़ी पार्टी

नॉर्थ ईस्ट में हुए तीन राज्यों के चुनावों में टीएमसी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. TMC ने मेघालय में 5 सीट और त्रिपुरा में 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. टीएमसी काफी समय से यहां महेनत कर रही थी. हालांकि इस प्रदर्शन के बाद से टीएमसी प्रमुख ने अकेके चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read