Bharat Express

Ram Navmi 2023: “किसी गुंडे ने कहा है कि राम नवमी के दिन हम अस्त्र लेकर निकलेंगे, जुलूस निकालो..अगर हिंसा हुई तो”…CM ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना

Ram Navami in West Bengal: ममता बनर्जी ने इशारों इशारों में बीजेपी पर हमला बोलते हुए बताया कि “किसी गुंडे ने कहा है कि राम नवमी के दिन हम अस्त्र लेकर निकलेंगे और जुलूस करेंगे. अगर अस्त्र निकलें तो सरकार की ओर से कार्रवाई होगी.”

Mamta Banerjee:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Mamata Banerjee on Ram Navami: पश्चिम बंगाल में धूम-धाम से रामनवमी की मनाने की तैयारी जारी है. बीजेपी इस अवसर पर कई जगहों पर भव्य जुलूस निकाल रही है. इस बीच प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने विपक्ष को चेतावनी दी है. ममता बनर्जी ने कहा है कि रामनवमी पर जुलूस निकालने को वह नहीं रोकेगी, लेकिन किसी ने गलत काम करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा सभाएं और जुलूस हर कोई निकाल सकता है वो उसका अधिकार है. लेकिन किसी ने हंगामा करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा रामनवमी(Ram Navami)  की पूजा शांति से करो, रामनवमी मनाओ लेकिन रमजान (Ramjan) के महीने का पालन करें. इस दौरान अगर किसी ने कानून को अपने हाथ में लिया तो सरकार उसके खिलाफ सख्ती से निपटेगी.

‘1 करोड़ राम भक्त सड़कों पर उतारेगी बीजेपी’

दरअसल मुख्यमंत्री का ये इशारा बीजेपी की तरफ था. क्योंकि बीजेपी ने इस बार रामनवमी को धूमधाम से मनाने का फैसला लिया है. पार्टी के तरफ से कई जगहों पर धार्मिक जुलूस निकाले जाएंगे. इसके अलावा बीजेपी ने आज 1 करोड़ लोगों को सड़क पर उतारने का आह्वान किया है, जिसे लेकर ममता ने चेतावनी दी है. पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि “गुरुवार को 1 करोड़ राम भक्त राज्य की सड़कों पर उतरेंगे. तृणमूल को डर है कि भाजपा और उसके करीबी कुछ अतिवादी हिंदुत्व संगठन अशांति पैदा कर सकते हैं”

यह भी पढ़ें-   UP Politics: यूपी में सारस पर सियासी संग्राम, अखिलेश का वार, सारस बहाना, सरकार पर निशाना

अगर अस्त्र निकले तो कार्रवाई की जाएगी

ममता बनर्जी ने इशारों इशारों में बीजेपी पर हमला बोलते हुए बताया कि ”किसी गुंडे ने कहा है कि राम नवमी के दिन हम अस्त्र लेकर निकलेंगे और जुलूस करेंगे. मैं रामनवमी के जुलूस को रोकूंगी नहीं, लेकिन अगर अस्त्र निकलें तो सरकार की ओर से कार्रवाई होगी. रमजान का महीना भी चल रहा है और इस दौरान अगर किसी ने भी कोई गलत काम करने की कोशिश की तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा.”

ममता बनर्जी ने कहा, ”आपको मीटिंग करने का अधिकार है, जुलूस निकालने का अधिकार है, लेकिन दंगा करने का अधिकार किसी को नहीं है.”

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read