एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
CM Shivraj Singh Chauhan: मध्यप्रदेश में जिला कांग्रेस अध्यक्षों को होल्ड को लेकर बीजेपी हमलवार है. दरअसल अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के खंडवा-खरगोन जिला अध्यक्षों को होल्ड करने को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस ही होल्ड पर रखी हुई है. नियुक्ति करते हैं और होल्ड कर देते हैं. जनता भी कांग्रेस को होल्ड पर ही रखने वाली है”.
वहीं इस मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “कांग्रेस में रस्साकशी चल रही है कि सीएम कौन होगा, कौन नहीं होगा. पहले इंदौर का अध्यक्ष होल्ड पर हो गया, अब खंडवा का अध्यक्ष होल्ड पर हो गया”. दूसरी तरफ पार्टी के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उमरिया में कहा कि लोगों ने दिल्ली में शिकायतें की हैं. लोग नाखुश थे, तो कहा जांच करा लेते हैं, इसलिए जिला अध्यक्षों को होल्ड कर दिया गया है.
कमलनाथ पर सीएम शिवराज ने साधा निशाना
सीएम शिवराज ने कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा– कमलनाथ केवल खिसियानी बिल्ली की तरह इधर-उधर की बात कर रहे हैं. कमलनाथ और कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है. झूठे वचनपत्र पर ही उन्होंने पिछली बार वोट मांगे थे और कोई वचन पूरा नहीं किया. आज फिर उनके वचनपत्र का एक वादा, अब उनके साथ ही जनता को याद दिला रहा हूं. 200 से लेकर 500 हेक्टेयर विशेष कृषि क्षेत्र विकसित किए जाने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण, सिंचाई, बिजली, बीज उपचार जैसी की सुविधा देने का कमलनाथ और कांग्रेस ने वादा किया था अब जनता पूछ रही है, वादा पूरा क्यों नहीं किया? झूठे वादे करना और भूल जाना और जनता को भ्रमित करना, यह कांग्रेस का काम रहा है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी का 2022 कभी नहीं आएगा- किसानों की आय के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
शिवराज सरकार में लोगों को पलायान करना पड़ रहा है- कमलनाथ
उमरिया के दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला- उन्होंने कहा कि उमरिया की वन और कोयले से पहचान है. आज कोयले के क्षेत्र में यहां अलग-अलग प्रदेशों से लोग रोजगार के लिए आते थे, आज उमरिया के लोगों को पलायन करना पड़ रहा है. वनभूमि में से चार लाख पट्टे निरस्त कर दिए गए. ये उमरिया का हाल है. आज किसान का सत्यानाश, नौजवानों, निवेश, व्यापारियों, कानून-व्यवस्था, गोवंश का सत्यानाश हो गया है. ये आज प्रदेश की स्थिति है और बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.