Bharat Express

गलन और कोहरे से बढ़ी ठंड, धीमी पड़ी जीवन की रफ्तार, जानें कब तक सर्दी का सितम

उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है. शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. इस दौरान लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का भी सहारा लेते नजर आ रहे है.

weather update

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी

उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है. शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. इस दौरान लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का भी सहारा लेते नजर आ रहे है. वहीं पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में घना कोहरा का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 3 दिनों तक घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.

दिल्ली एनसीआर में मौसम का हाल

बात करें दिल्ली एनसीआर की तो यहां राजधानी के कई इलाकों में घना से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है और हवा की गुणवत्ता भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में जाती दिखाई दे रही है. बता दें कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है और 6-9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बढ़ती ठंड के बीच यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने जिले में 6 जनवरी तक क्लास 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- Hit And Run Law: अब खत्म होगी बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल! सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच सुलह के लिए हुई बैठक

पूरे दिल्ली एनसीआर में कुछ दिनों से धूप नहीं निकल रहा है. जिसके चलते लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ठंड के साथ ही धूंध का प्रकोप इतना है कि अब लोगो को साफ देखने में भी दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही आईएमडी ने कुछ दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है. ये भी संभवना है कि इन दिनों न्यूनतम तापमान 4.5 या इससे थोड़ा सा ज्यादा रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

वहीं घने कोहरे के कारण दिल्ली में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने अपडेट जारी किया है. भारतीय रेलवे ने बताया कि मंगलवार, 2 जनवरी, 2024 की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के कारण कम से कम 26 ट्रेनें देरी से पहुंचीं.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों में ठंड और कहर बरपा सकती है. जिसके कारण लखनऊ, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, इटावा और गोरखपुर में स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है.

Bharat Express Live

Also Read