Bharat Express

कांग्रेस और JDS का टीपू सुल्तान में विश्वास, दोनों दल कर्नाटक का भला नहीं कर सकते- बोले अमित शाह

Amit Shah: अपने कर्नाटक दौरे के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुत्तूर में एक जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह (फोटो फाइल)

Amit Shah slams Congress in Karnataka: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) 17वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान में विश्वास रखते हैं और दोनों दल कर्नाटक का भला नहीं कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह 16वीं सदी की उल्लाल की तुलुव रानी अब्बका चोवटा से प्रेरित है, जिन्होंने राज्य की समृद्धि के लिए शासन किया.

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है और विपक्षी पार्टी ने कर्नाटक का इस्तेमाल ‘‘गांधी परिवार के लिए ‘एटीएम’ के तौर पर किया.’’ उन्होंने जनता से कहा, ‘‘ मैं आपसे पूछता हूं क्या लोगों को जद(एस) और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना चाहिए, जो टीपू में विश्वास रखते हैं या भाजपा के लिए करना चाहिए, जिसकी आस्था रानी अब्बका में है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री दक्षिण कन्नड जिले के पुत्तुर में ‘सेंट्रल अरेकानट एंड कोकोवा मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव लिमिटेड’ (कैम्पको) की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने आए थे.

ये भी पढ़ें: Women’s T20 WC: पाकिस्तान से है टक्कर, विमेंस टीम इंडिया तैयार; जानें वो 5 फैक्टर्स, जो भारत को चैंपियन बना सकते हैं…

कर्नाटक में गरजे अमित शाह

शाह ने लोगों से सवाल किया, ‘‘कर्नाटक में किसकी अगली सरकार बनानी चाहिए? भाजपा की, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टीम है या फिर भ्रष्ट कांग्रेस की जिसने कर्नाटक का इस्तेमाल गांधी परिवार के एटीएम के तौर पर किया.’’ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस और जद(एस) कर्नाटक का भला नहीं कर सकते. उन्होंने दावा किया कि ‘‘ कर्नाटक तभी समृद्ध हुआ जब भाजपा की सरकार रही.’’ शाह ने कहा, ‘‘पूरे देश के किसान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को किसान हितैषी कदमों के लिए जानते हैं…पूरा देश येदियुप्पा को जानता है क्योंकि उनके नेतृत्व में बेंगलुरु समृद्ध हुआ.’’

PTI भाषा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read