
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का कपल सिक्किम में हनीमून से हुआ लापता
अभी मेघालय में इंदौर के नवविवाहित युवक राजा की रहस्यमयी मौत और उसकी पत्नी सोनम की गुमशुदगी के राज से पर्दा उठा भी नहीं है कि पूर्वोत्तर से एक और कपल की गुमशुदगी का मामला सामने आ गया है. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से हनीमून मनाने सिक्किम गए नवविवाहित जोड़े के लापता होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है. परिजनों ने उत्तर प्रदेश और सिक्किम सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे और बहू को जल्द से जल्द ढूंढ़ा जाए. लापता कपल की पहचान कौशलेंद्र सिंह और अंकिता सिंह के रूप में हुई है.
यह कपल 24 मई को हनीमून के लिए सिक्किम गया था. 29 मई के बाद से उनका परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. लड़के के पिता शेर बहादुर सिंह समेत सात लोग सिक्किम पहुंच चुके हैं और प्रशासन से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं.
1000 फीट गहरी खाई में जा गिरा ट्रैवेलर
जानकारी के मुताबिक, 29 मई की रात चुंगथांग से गंगटोक लौटते वक्त उनका ट्रैवेलर भारी बारिश के दौरान फिसल कर लगभग 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरा और नदी में समा गया. इस हादसे में वाहन में सवार 10 पर्यटकों में से एक की मौत हो गई. दो घायल हैं, जबकि आठ लोग अब भी लापता हैं. लापता लोगों में कौशलेंद्र और अंकिता भी शामिल हैं.
सदमे में है पूरा परिवार
हादसे के बाद से दोनों परिवार सदमे में हैं. कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर सिंह, जो भाजपा नेता उम्मेद सिंह के भाई हैं, बेटे और बहू की तलाश में सिक्किम पहुंचे हुए हैं और वहां प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं. वहीं, मां बेबी सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि हादसे से पहले बहू से आखिरी बात हुई थी. अब बेटे-बहू की सलामती के लिए पूरा गांव दुआ कर रहा है.
ये भी पढ़ें- मथुरा में बंदर ने छीना आभूषण से भरा बैग: पुलिस ने 8 घंटे तक मशक्कत की, 20 लाख के हीरे के जेवर किए बरामद
सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था युवक
कौशलेंद्र दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे, जबकि अंकिता लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मेडिसिन विभाग में कार्यरत हैं. इस हादसे ने दोनों ही परिवारों की खुशियां मातम में बदल दी हैं.
मौके पर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कतें आ रही हैं. अभी तक जोड़े का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ती जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.