Bharat Express

CWC Meet: हैदराबाद में CWC की बैठक से पहले लगे ‘करप्ट वर्किंग कमेटी’ के पोस्टर, कांग्रेस सांसद बोले- 80 सीटें जीतेंगे

CWC Meet in Hyderabad: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में शामिल होने के लिए हैदराबाद रवाना हो चुके हैं.

हैदराबाद में लगे 'करप्ट वर्किंग कमेटी' के पोस्टर

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की पुनगर्ठित वर्किंग कमेटी (CWC) की पहली बैठक शनिवार को हैदराबाद में होने जा रही है. इस बैठक में अगामी लोकसभा चुनाव और इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर रणनीति और कई अन्य विषय पर मंथन किया जाएगा. पार्टी इस आयोजन के माध्यम से तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को भी चुनौती देने की तैयारी में है. कार्य समिति की बैठक के साथ ही कांग्रेस तेलंगाना के लिए छह ‘गारंटी’ की घोषणा करेगी. नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक शनिवार दोपहर ढाई बजे होगी. लेकिन इससे पहले ही  हैदराबाद शहर में कुछ स्थानों पर ‘करप्ट वर्किंग कमेटी’ लिखे पोस्टर लगाए गए हैं.

वहीं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में शामिल होने के लिए हैदराबाद रवाना हो चुके हैं. CWC की बैठक दो दिनों तक चलने वाली है.

‘BRS के खिलाफ लाया जाएगा आरोप पत्र’

वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस सांसद 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो जाएंगे, लेकिन पार्टी के अन्य नेता तेलंगाना के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता से संपर्क करेंगे और बीआरएस सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ सामने लाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ ‘INDIA’ की एकजुटता को आगे ले जाने पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे चरण की संभावनाओं को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की जा सकती है. बैठक में कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- “विधायक कहते थे 5 करोड़ मिले, मैंने कहा- यहां इतना नहीं कमा पाओगे मौज करो”, कमलनाथ ने बताया कैसे गिरी थी सरकार

’80 सीटें का दावा’

बैठक से पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि, “कांग्रेस तेलंगाना को विशेष महत्व दे रही है. राज्य में BRS बीजेपी की ‘बी’ टीम है. बीजेपी यहां अकेले कांग्रेस से नहीं लड़ सकती, इसलिए उसने अपनी बी टीमों को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में आगामी चुनाव में 80 सीटें जीतने जा रही है.”

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read