सीबीआई दिल्ली पुलिस के दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत देते पकड़ा (फोटो ट्विटर)
Delhi police: दिल्ली पुलिस के दो हेड कॉन्सटेबलों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. सीबीआई (CBI) ने रेड मारते हुए दो पुलिसकर्मियों को पकड़ा है. अवैध पार्किंग को लेकर इन पुलिसवालों ने 50 हजार की रिश्वत ली थी. इसका वीडियो भी सामने आया है. घटना मंगोलपुरी इलाके की है. शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर सीबीआई ने यहा रेड मारी थी. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने शिकायतकर्ताओं के साथ मिलकर यह ट्रैप बनाया था. सीबीआई द्वारा रेड मारने से इलाके में हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस के जिन सिपाहियों की गिरफ्तारी हुई है उनकी पहचान भीम और अक्षय के रूप में हुई है. दोनों ही हेड कॉन्स्टेबल हैं और मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन पर इनकी तैनाती है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है. एक जगह दो कुछ पुलिसकर्मी खड़े हुए है, जिसके बाद कुछ ही दूर चलकर एक पुलिस वाला बाइक वाले के पास है. जहां पैसों को लेकर लेनदेन हो रहा है. इस दौरान एक सीबीआई के अधिकारी ने उसे पकड़ लिया. पहले तो पुलिसकर्मी ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सीबीआई की टीम ने उसे पकड़ लिया.
10 जुलाई को मिली थी शिकायत
इस पूरा घटना पर सीबीआई का बयान भी सामने आया है, जिसमें बताया गया कि उन्हें 10 जुलाई को एक शख्स से शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता मंगोलपुरी के ‘के-ब्लॉक’ की एलएससी मार्केट में ई-रिक्शा चार्जिंग की दुकान चलाता है. सीबीआई ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
#CCTVfootage of #CBI raid under #Mangolpuri Police Station area in #Delhi on 10th July where one of the accused Head Constable Bheem Singh was seen attempting to flee, but he was caught. #CBI has registered #FIR against two head constables in a bribery case. @CBIHeadquarters pic.twitter.com/hDaQLOZPrK
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) July 12, 2023
क्या था पूरा मामला ?
दुकानदार ने अपनी शिकायत में बताया कि 7 जुलाई को दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने उन्हें धमकाया कि अगर वह 50 हजार नहीं देगा तो वह उसकी दुकान नहीं चलने देगा और पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि, सिपाही भीम ने भागने की भी कोशिश की लेकिन वह पकड़ा गया. यह पूरा मामला CCTV में कैद हो गया.