दिल्ली के बदरपुर में तोड़फोड़ और पथराव किया गया. दूसरी ओर खालिस्तान समर्थकों ने मेट्रो स्टेशनों पर आपत्तिजनक वाक्य लिखे डाले.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने G-20 समिट होने वाला है. इसके लिए तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच कई इलाकों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. एक ओर दिल्ली मेट्रो के शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम, पंजाबी बाग और नांगलोई मेट्रो स्टेशनों में विवादास्पद खालिस्तान समर्थक नारे लिखे दिखाई दिए. वहीं, दूसरी ओर बदरपुर में तोड़फोड़ और पथराव किया गया. दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो ट्वीट कर बताया कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान रिफ्रेंडम जिंदाबाद’ जैसे नारे स्प्रे पेंट से लिखे देखे गए हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित स्थानीय जिलों की टीमें अलर्ट मोड में आ गई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और इस हरकत के पीछे शामिल तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
#WATCH | Pro-Khalistan slogans written on the wall of Maharaja Surajmal Stadium Metro Station are being removed by the Delhi Police https://t.co/2mcKBfqJw3 pic.twitter.com/ss7UnKJM5o
— ANI (@ANI) August 27, 2023
बदरपुर इलाके में उपद्रव, जमकर पथराव, वाहनों को तोड़ा
शनिवार की शाम दिल्ली के बदरपुर इलाके में भी उपद्रव मचा. कुछ लोगों ने एक आवासीय परिसर को घेरकर जमकर पथराव किया. उपद्रवियों ने वहां खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं, जिनमें टोपी व मुंह पर मास्क पहने युवकों की भीड़ पथराव करते हुए नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि अब पुलिस पथराव करने वालों की तलाश कर रही है.
अब वीडियो की मदद से उपद्रवियों को पकड़ने की कोशिश
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि बदरपुर थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता अश्विनी(37) की शिकायत पर मुख्य आरोपित शैंकी और उसके सहयोगियों खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट, दंगा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. जांच में पुलिस को पता चला कि शैंकी आपराधिक प्रवृत्ति का है और अवैध शराब का कारोबार करता है. घटना के बाद सभी गुनहगार जहां-तहां भाग गए हैं. पुलिस वीडियो की मदद से उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें: संकट में दारा सिंह चौहान की साख, निर्णायक होगा घोसी विधानसभा का उप चुनाव
तोड़फोड़-मारपीट, दंगा करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5:41 बजे बदरपुर थाना पुलिस को आली गांव में पथराव की सूचना मिली. पीडि़त पक्ष के एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाला शैंकी अपने साथ अमित, सचिन, सागर, चंद्रमल, चंद्रपाल, जतिन, बेबी, बिजेंदर, सोनिया उर्फ काली के साथ आया और ईंट-पत्थर फेंकने लगा. उन लोगों ने सीसीटीवी कैमरों तोड़ने के अलावा वहां खड़े दो वाहनों भी तोड़ दिया. अब उन लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट, दंगा करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर किया गया है.
#WATCH | @DelhiPolice removing graffiti with mud and water from the walls of Maharaja Surajmal Stadium metro station#delhimetro #DelhiPolice pic.twitter.com/p4pBLpMvkH
— cliQ India (@cliQIndiaMedia) August 27, 2023
Pro-Khalistani graffiti appear at Delhi metro stations. Five metro stations– Shivaji Park, Maadipur, Pashim Vihar, and Nangloi– on the Green Line of the Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) in outer Delhi. This again just before G 20 Summit. #G20India2023#DelhiMetro pic.twitter.com/M4VMucXdvI
— Rosy (@rose_k01) August 27, 2023
— भारत एक्सप्रेस