Bharat Express

Delhi: MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में बवाल, आप पार्षद ने बीजेपी के पार्षद को जड़ा थप्पड़, Video Viral

Manoj Tiwari: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए AAP की तरफ से चार और बीजेपी की तरफ से 3 नामांकन दाखिल किए गए थे. हंगामा इसलिए हुआ, क्योंकि आप को पता था कि वो 1 सदस्य की सीट खो रहे हैं.”

DElhi MCD (2)

आप पार्षद ने बीजेपी पार्षद को जड़ा थप्पड़ (फोटो ट्विटर)

MCD Standing Committee Election: दिल्ली MCD जंग का मैदान बनती जा रही है. जैसे-तैसे करके 80 दिनों के बाद दिल्ली की जनता को मेयर और डिप्टी मेयर मिल पाया. वहीं अब MCD में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर जमकर बवाल शुरू हो गया है. यहां कमेटी के चुनाव के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में जोरदार हंगामा चल रहा है. यहां तक की बात मारपीट जा पहुंची है. दोनों पार्टियों के पार्षद अब एक दूसरे पर काफी पानी के बोतल तो कभी कुछ और फेंक रहे हैं. बीजेपी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

सदन में बवाल के दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के एक पार्षद (देवेंद्र) ने बीजेपी के पार्षद को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी के पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ पड़ रहे हैं.

‘सीट को लेकर शुरू हुआ था हंगामा’

वहीं अब मामले में बीजेपी ने आप पार्टी को जमकर घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने आप पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए आप की तरफ से चार और बीजेपी की तरफ से तीन नामांकन दाखिल किए गए थे. हंगामा इसलिए हुआ, क्योंकि आप को पता था कि वो 1 सदस्य की सीट खो रहे हैं. इसलिए उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में उन्होंने मोबाइल फोन की अनुमति दे दी. इससे मतदान की गोपनीयता भंग हो गई. हमने विरोध किया लेकिन वो नहीं माने. MCD के मेयर ने पक्षपातपूर्ण काम किया है.”

यह भी पढ़ें-     “भारत भविष्य के लिए उम्मीद देता है, भले दुनिया कई संकटों का समना कर रही हो”- बिल गेट्स 

मनोज तिवारी ने मनीष सिसोदिया पर लगाया आरोप

बीजेपी सांसद ने आगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुआ कहा कि “उन्होंने दोपहर में ही हंगामा करने का संकेत दे दिया था. इससे पता चलता है कि उन्होंने इसकी योजना बनाई थी. मुझे पता चला है कि हमारे पास 113 वोट थे, लेकिन हमें 116 वोट मिले. इसका मतलब है कि AAP के लोगों ने ही भ्रष्टाचार को वोट नहीं दिया.”

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read