Bharat Express

Delhi Weather Update: बाढ़ से बेहाल दिल्ली में फिर शुरू हुई झमाझम बारिश, अगले 4-5 दिनों तक राहत के आसार नहीं

Heavy Rainfall Alert: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहले ही बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. वहीं अब फिर से पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

heavy rainfall

दिल्ली, हिमाचल समेत पांच राज्यों में बारिश का अलर्ट (सोशल मीडिया)

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में आईटीओ जैसे कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, हालांकि यमुना नदी में जल स्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है. पुराने रेलवे ब्रिज पर रात 11 बजे 207.98 मीटर मापा गया. यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बाढ़ के बीच, भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगले 4-5 दिनों तक गरज के साथ हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है.

बता दें कि बचाव अभियान के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक कुल 25,478 लोगों को निकाला गया है. दिल्ली सरकार ने बताया कि 22,803 लोगों को टेंट और आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है. इसके अतिरिक्त, बाढ़ प्रभावित जिलों में NDRF की 16 टीमों को तैनात किया गया है.

दिल्ली में कैसी है स्थिति ?

दिल्ली में सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक रेगुलेटर को नुकसान पहुंचने की वजह से बाढ़ का पानी सुप्रीम कोर्ट के मेन गेट तक पहुंच गया है. इसके साथ ही व्यस्त आईटीओ चौक और राजघाट जलमग्न हो गए हैं. यमुना नदी का जलस्तर तीन दिन पहले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शुक्रवार को दोपहर तीन बजे घटकर 208.25 मीटर स्तर पर आ गया है. दिल्ली के कई अहम इलाके अब भी जलमग्न हैं.

मौसम विभाग यह भी बताया कि दिल्ली में बाढ़ की वजह बारिश नहीं है, बल्कि हिमाचल, उत्तराखंड और हरियाणा से छोड़े जाने वाले पानी की वजह से दिल्ली बाढ़ जैसे हालात हुए हैं.

कहां-कहां हो सकती है बारिश

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहले ही बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. वहीं अब फिर से पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक मसूलाधार बारिश हो सकती है. विभाग की तरफ से दोनों राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के इलाकों में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं महाराष्ट्र में 14, 17 और 18 जुलाई को तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जबकि छत्तीसगढ़ में 18 जुलाई को तेज बारिश का अनुमान लगाया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read