Bharat Express

Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड, लुढ़केगा पारा, IMD ने जारी की चेतावनी

Weather News Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMS) ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री कम रहा.

आज के मौसम का हाल

आज के मौसम का हाल (फाइल फोटो)

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश भर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि  पश्चिमी  हिमालय क्षेत्र में 23 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है. जिसके चलते मौसम में बड़ा बदलाव आएगा और बेमौसम बारिश की मौजूदगी देखने को मिलेगी. वही बनिहाल, श्रीनगर, पटनीटॉप समेत कई स्थानों पर हल्की बारिश ही देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज अलग-अलग स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 24 नवंबर को मध्य महाराष्ट्र के साथ तटीय गोवा और कोंकण में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश का अनुमान है

देश के मौसम का हाल

मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, 24 और 25 नवंबर को राज्य के विभिन्न स्थानों पर हल्की से भारी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ ने तमिलनाडु तट पर चक्रवाती हवा की स्थिति पैदा कर दी है. ऐसे में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने से मौसम में बदलाव आया है. इसके चलते देश में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश होगी.

ये भी पढ़ें- Molestation in Metro: बेंगलुरु मेट्रो में महिला से छेड़छाड़, चीखती रही पीड़िता, लेकिन किसी ने नहीं की मदद

साथ ही दिल्ली के मौसम की बात करें (Delhi Weather) तो बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस की उम्मीद जताई गई है. इस सप्ताह तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है. वहीं इसके न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलने वाली है. वहीं दिल्ली वालों को रात के समय ज्यादा सर्दी का अहसास होने वाला है.

बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का अनुमान

24 और 25 नवंबर को गोवा, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश का अनुमान है. राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. गुरुवार सुबह तक हमें बारिश और शुष्क मौसम देखने को मिलेगा. अगले 48 घंटों में प्रदेश समेत देशभर में तापमान गिरने की संभावना है. इसके बाद अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे.

Bharat Express Live

Also Read

Latest