लड़की से दुष्कर्म — सांकेतिक फोटो (सोशल मीडिया)
Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश में तमाम कार्रवाई के बावजूद छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला इटावा (Etawah) जिले के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी से सामने आया है. यहां एक शिक्षक पर कक्षा-11 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. उसकी पूरी करतूत का खुलासा सीसीटीवी फुटेज में होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा रोज की तरह ही स्कूल पढ़ने के लिए गई थी. उस छात्रा का छोटा भाई भी उसी स्कूल में पढ़ता है. छात्रा का कहना है कि जब वह अपने छोटे भाई की परीक्षा की जानकारी लेने के लिए क्लास रूम में शिक्षक के पास गई तो शिक्षक ने उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी. छात्रा को ये अहसास हुआ कि शिक्षक उसके साथ गलत व्यवहार कर रहा है तो वह जल्दी से क्लास के बाहर चली गई. उसके बाद वो परेशान रहने लगी. उसने परिजनों को बताया. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
#WATCH | Uttar Pradesh: A video of a teacher molesting a student in a school in Etawah surfaced
SP City Kapil Dev said, "A video was received by the police at Friends Colony police station. The video was provided by the victim's father. Acting on this, the police have… pic.twitter.com/6FA2QPzyh5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 21, 2023
पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, इसलिए पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया है. पूरी घटना को लेकर एसपी सिटी कपिलदेव ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता ने छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज कराया था और वीडियो भी उपलब्ध कराया था.
ये भी पढ़ें- Lucknow: सरकारी स्कूल में छात्रों के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठन के विरोध पर शिक्षिका ने किया पलटवार
सीसीटीवी की जांच-पड़ताल की गई तो उसमें आरोपी शिक्षक साफ दिखाई दे रहा है. बहरहाल, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शिक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि, यह मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाने से सामने आया है. विधिक जांच पूरी होते ही आरोपी को जेल भेजा जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.