Bharat Express

Sameer Khakkar Death: मशहूर टीवी और फिल्म एक्टर समीर खक्कड़ का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, इन फिल्मों के दम पर लाखों दिलों पर किया राज

Sameer Khakkar Death News: समीर खक्कड़ ने अपने 38 साल के एक्टिंग करियर में अलग-अलग टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है.

Sameer Khakar

एक्टर समीर खक्कड़ का निधन (फोटो ट्विटर)

Sameer Khakkar Death: फिल्म एक्टर समीर खक्कड़ का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह काफी समय से अपने टीवी शो और फिल्मों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहे थे. समीर खक्कड़ के भाई गणेश खक्कड़ ने उनके निधन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें लंबे समय से सांस लेने में परेशानी हो रही थी और उनका इलाज चल रह था.

उन्हें कल (मंगलवार) दोपहर को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें बोरिवली के एमएम अस्पताल (MM Hospital) भर्ती कराया गया. जिसके बाद उनका आज (बुधवार) सुबह 4.30 बजे मल्टीपल ऑर्गन के फेल की वजह से निधन हो गया. गणेश खक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान भूमि में किया जाएगा.

अपने दमदाम एक्टिंग से लाखों दिलों पर किया राज

समीर खक्कड़  80 के दशक के बाद से ही जाने माने कलाकार बन गए थे. उन्होंने अपने करियर में काफी मशहूर किरदार निभाए हैं. एक्टर समीर ने पॉपुलर सीरियल नुक्कड़ (1986) में शराबी शख्स ‘खोपड़ी’ का किरदार निभाया था. जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था. समीर ने अपने एक्टिंग के करियर के दौरान कई सारे टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. उनके निधन से लाखों लोगों के आंखे नम हो गई हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों पर राज किया था. वे आखिरी बार अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘फर्ज़ी’ में नजर आए थे.

जानकारी के मुताबिक, समीर खक्कड़ मुंबई के बोरिवली के आईसी कॉलनी में अकेले रहते थे और उनकी पत्नी अमेरिका में रहती हैं.

यह भी पढ़ें-   Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू, राबड़ी और मीसा भारती को मिली जमानत, CBI ने नहीं किया विरोध

इन फिल्मों में समीर ने किया काम

समीर खक्कड़ ने अपने 38 साल के एक्टिंग करियर में अलग-अलग टीवी सिरियल और फिल्मों में काम किया. उन्होंने सलमान खान की फिल्म जय हो, परिंदा, ईना मीना डीका, दिलवाले, राजा बाबू, आतंक ही आतंक, रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ, अव्वल नंबर, प्यार दीवाना होता है, हम हैं कमाल के जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वे आखिरी बार अमेजन प्राइम की हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read