Bharat Express

Free Mobile Recharge: क्या पीएम मोदी भारतीयों को फ्री में दे रहे हैं 239 रुपये का फ्री रिचार्ज? फटाफट जान लीजिए इस दावे की सच्चाई

Recharge: सोशल मीडिया पर कई सारे मैसेज वायरल होते रहते हैं. इनमें कई फर्जी मैसेज भी वायरल होते हैं, जिनके जरिए लोगों में अफवाहें फैलाकर या तो उन्हें भ्रमित करने का काम किया जाता है.

PM Modi In Rewa

पीएम मोदी (फोटो-ANI)

Free Recharge: आज के दौर में हर इंसान के पास मोबाइल फोन है. मोबाइल फोन का यूज अब आम हो गया है. लगभग सभी लोगों के पास महंगे स्मार्टफोन भी देखने को मिल जाते हैं. वहीं, फोन का रिचार्ज भी काफी महंगा हो गया है. हर महीने लोगों को अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करने के लिए करीब 200-300 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस बीच एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जरिए भारतीयों को फ्री मोबाइल रिचार्ज दिया जा रहा है.

वायरल मैसेज

सोशल मीडिया पर कई मैसेज वायरल हो रहे हैं. इनमें कई फर्जी मैसेज भी वायरल होते हैं, जिनके जरिए या तो अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया जाता है या लोगों को ठग कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जाता है. अब ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसका फैक्ट चेक पीआईबी फैक्ट चेक ने किया है.

दावा किया है

वायरल हो रहे मैसेज की पीआईबी फैक्ट चेक से पड़ताल की गई है. इस वायरल मैसेज में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिनों तक सभी भारतीय यूजर्स को ₹239 का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी को वोट कर सकें और फिर से बीजेपी की सरकार बन सके.’ ‘ इसके साथ ही इस मैसेज में नीचे एक लिंक भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे जल्द शुरू करेगी नई व्यवस्था, अब चार्ट तैयार होने के बाद भी मिलेगी जानकारी, किस बोगी में कितनी सीटें खाली?

फर्जी मैसेज

हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को झूठा पाया है. पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से बताया गया है कि यह दावा फर्जी है. यह मुफ्त रिचार्ज योजना भारत सरकार के माध्यम से नहीं चलाई जा रही है. यह धोखाधड़ी का प्रयास है. ऐसे में किसी भी अनजान मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक भी न करें. यह एक घोटाला भी हो सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read