पीएम मोदी (फोटो-ANI)
Free Recharge: आज के दौर में हर इंसान के पास मोबाइल फोन है. मोबाइल फोन का यूज अब आम हो गया है. लगभग सभी लोगों के पास महंगे स्मार्टफोन भी देखने को मिल जाते हैं. वहीं, फोन का रिचार्ज भी काफी महंगा हो गया है. हर महीने लोगों को अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करने के लिए करीब 200-300 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस बीच एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जरिए भारतीयों को फ्री मोबाइल रिचार्ज दिया जा रहा है.
वायरल मैसेज
सोशल मीडिया पर कई मैसेज वायरल हो रहे हैं. इनमें कई फर्जी मैसेज भी वायरल होते हैं, जिनके जरिए या तो अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया जाता है या लोगों को ठग कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया जाता है. अब ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसका फैक्ट चेक पीआईबी फैक्ट चेक ने किया है.
दावा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी भारतीय यूजर्स को ₹239 का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है #PIBFactCheck
◼️ यह दावा फर्जी है
◼️ भारत सरकार द्वारा यह फ्री रिचार्ज योजना नहीं चलाई जा रही
◼️ यह धोखाधड़ी का एक प्रयास है pic.twitter.com/aGk9u4LJEU— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 3, 2023
दावा किया है
वायरल हो रहे मैसेज की पीआईबी फैक्ट चेक से पड़ताल की गई है. इस वायरल मैसेज में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिनों तक सभी भारतीय यूजर्स को ₹239 का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी को वोट कर सकें और फिर से बीजेपी की सरकार बन सके.’ ‘ इसके साथ ही इस मैसेज में नीचे एक लिंक भी दिया गया है.
फर्जी मैसेज
हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को झूठा पाया है. पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से बताया गया है कि यह दावा फर्जी है. यह मुफ्त रिचार्ज योजना भारत सरकार के माध्यम से नहीं चलाई जा रही है. यह धोखाधड़ी का प्रयास है. ऐसे में किसी भी अनजान मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक भी न करें. यह एक घोटाला भी हो सकता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.