देश

PM मोदी ने दुनिया के सामने भारत की बात रखी- बोले भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय

G 20 Summit India: राजधानी दिल्ली में आज भारत की अध्यक्षता में हुई G20 समिट का समापन हो गया. दो दिनों तक चले समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने कई प्रस्ताव दिए,​ जिन्हें दुनिया भर ने सराहा. समिट के दौरान इंटरनेशनल मीडिया सेंटर में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन एवं सीएमडी उपेन्द्र राय पहुंचे. यहां उन्होंने G20 समिट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ये भारत के लिहाज से कैसा रहा.

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन बोले, “भारत ने G-20 के इस आयोजन से दुनिया में स्वयं को एक विकसित देश की तरह पेश किया, जो गर्व की बात है. एक जो G-7 संगठन है, उसे विकसित देशों का समूह कहा जाता है. उसी तरह G-20 संगठन में दुनिया की 20 बड़ी इकोनॉमी हैं. लेकिन इसके सभी सदस्य देश विकसित नहीं हैं. इस बार G-20 की समिट में यह देखने लायक था कि भारत ने पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जिस मैच्योरटी से पूरी दुनिया के सामने अपनी बात रखी, उस तरह से बात रखने की हैसियत किसी भी विकसित राष्ट्र के नेता में, जो बाइडेन को छोड़ दिया तो आज की तारीख में कोई दूजा ऐसा नहीं है.”

आज भारत ने G-20 समिट के सफल आयोजन के साथ ये घोषित कर दिया है कि हम विकासशील नहीं, बल्कि विकसित देश हैं. यदि G-7 के बाद यदि कोई एक नाम उस समूह में जुड़ेगा तो वो भारत होगा. भारत ये हैसियत इसलिए रखता है कि भारत ने G-20 के जरिए कई संदेश दिए हैं. पहला तो पीएम मोदी का वो व्यक्तिगत संदेश है, जिसमें ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का स्लोगन है. जो पीएम मोदी की धार्मिकता है, उनकी मैच्योरटी है..जिस तरह वो दुनिया के नेताओं को भारत के बारे में बताना चाह रहे थे, जो कुछ वो कह रहे थे..जिस तरह उन्होंने विश्व पटल पर भारत की उपस्थिति दर्ज कराई..उसके पीछे बड़ा कारण है.

यह भी पढ़ें: चीन के विरोध के बावजूद ‘वसुधैव कुटुंबकम’ को भारत ने सभी के दिमाग में किया स्थापित- बोले भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय

उन्होंने कहा, “भारत में जो धर्म है वो लगभग 11 हजार साल पुराना है..यहूदियों का जो मजहब है वो लगभग 3 हजार साल पुराना है. ईसाई मजहब 1900 साल पुराना है, इस्लाम तो नया नया 1400 साल पहले का मजहब है..और ये तीनों मजहब स्वर्ग और नर्क की सीढी से ऊपर नहीं उठ पाते. इनका अद्वैत खत्म नहीं हुआ. लेकिन भारत धर्म इससे परे है. यहां (भारत में) धर्म में स्वर्ग व नर्क से परे मोक्ष की बात हुई. और, मोक्ष भारत में वो शब्द है, जो पूरी दुनिया की धरती पर और कहीं नहीं सुना जाता, केवल भारत में पाया जाता है. भारत की अहमियत को प्रधानमंत्री ने जिस तरह से G-20 के नेताओं के समक्ष दर्शाया, कोणार्क के सूर्य मंदिर, चक्र, नटराज जैसी अनेकों चीजें भारत मंडपम में नजर आईं, ये सोच कमाल की है.”

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के मामले पर सुनवाई 2 जून तक के लिए टली

राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया गया कि केजरीवाल को सुप्रीम…

3 hours ago

IPL 2024: पूर्व क्रिकेट अंबाती रायडू ने बताया, ये टीम खेलेगी क्वालीफायर-2

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी का छह मैचों से जीत का सिलसिला जारी…

4 hours ago

दिल्ली HC ने आजीवन कारावास की सजा पाए आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पांच सदस्यों की सजा घटाकर 10 साल के कठोर कारावास की सजा कर दी

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत एवं न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने यह फैसला अभियुक्त बिलाल…

4 hours ago

1984 के पुल बंगश सिख हत्या मामले में 30 मई को अगली सुनवाई, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर हैं आरोपी

सीबीआई ने 16 अप्रैल को आरोप तय करने पर अपनी दलीलें पूरी कीं थी। जांच…

4 hours ago

PM मोदी काशी में करीब 25 हजार महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद, योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षिकाएं, एनजीओ संचालित…

4 hours ago