Bharat Express

Ghosi Bypoll: ‘BJP के लिए अपशगुन हैं केशव प्रसाद मौर्य, जहां-जहां जाते हैं वहीं उनकी पार्टी हार जाती है’, शिवपाल यादव का डिप्टी CM पर हमला

UP Politics: सपा नेता शिवपाल यादव ने आज सत्तारूढ़ भाजपा पर करारा हमला बोला. एक ओर शिवपाल ने ​उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को आड़े हाथों लिया, वहीं योगी सरकार को भी खरी—खोटी सुनाईं. बोले कि, इस सरकार के मंत्रियों के कोई काम नहीं, इसीलिए घोसी में डेरा डाले पड़े हैं.

Shivpal Yadav

शिवपाल सिंह यादव

Ghosi Bypoll 2023: मऊ जिले के घोसी (Ghosi) विधानसभा सीट पर 5 सितम्बर को उपचुनाव होने जा रहा है और इसको लेकर सपा और भाजपा में जुबानी जंग तेज हो गई है. कभी सपा भाजपा पर हमला बोलती है तो कभी भाजपा का पलटवार सामने आता है. फिलहाल ताजा बयान सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का आया है, उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर निशाना साधते हुए उनको भाजपा के लिए ‘अपशगुन’ बता दिया.

लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए घोसी जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने पत्रकारों बात करते हुए कहा कि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के लिए अपशगुन हैं. वह जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां भाजपा चुनाव हार जाती है. इसी के साथ शिवपाल बोले कि “इस उपचुनाव में सपा जीतने वाली है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह जीत दर्ज करेंगे.” उन्होंने कहा, ” सपा से भाजपा इतनी डरी हुई है कि, घोसी में योगी सरकार के अधिकांश मंत्री डेरा डाले हुए हैं. मंत्रियों के पास विभाग का कोई काम नहीं है. इसीलिए घोसी में डेरा डाले पड़े हैं.”

ये भी पढ़ें- ‘मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, इसकी भूमिका का समाज पर गहरा असर..’, मीडिया संवाद कार्यक्रम में बोले भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय

केशव प्रसाद मौर्य जहां जहां भी जाते हैं, वहां सपा जीतती है

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के उस दावे पर, जिसमें उन्होंने सपा की जमानत जब्त होने का दावा किया था…आज शिवपाल ने पलटवार करते हुए कहा कि जहां-जहां केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के लिए प्रचार करने जाते हैं, वहां—वहां समाजवादी पार्टी की ही जीत होती है. शिवपाल ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के लिए अपशगुन हैं, उनके कारण भाजपा को नुकसान ही हो रहा है.

शिवपाल ने सिराथू का जिक्र करते हुए भी अपने विरोधी पर निशाना साधा. शिवपाल बोले कि, सिराथू की जनता ने उनको विधानसभा चुनाव में हरा कर उनको आईना दिखाया था.

‘अब राजभर को कोई गंभीरता से नहीं लेता’

वहीं, सपा गठबंधन से अलग होकर फिर से भाजपा मे शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर शिवपाल ने कहा कि, उन्हें पूरा देश जान गया है और अब तो उनका हाल ये हो गया है कि, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता.’

बता दें कि घोसी में 5 सितम्बर को उपचुनाव को लेकर मतदान होगा और 8 को रिजल्ट आएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read