Bharat Express

Gyanvapi Vyas Tehkhana: ज्ञानवापी के इस तहखाने में अब रोज 5 बार आरती होगी, 31 साल बाद ​हिंदुओं को वापस मिला पूजा का अधिकार

Gyanvapi News: ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में 31 साल बाद बुधवार देर रात 11 बजे हिंदू अनुयायियों द्वारा फिर से पूजा-अर्चना की गई. मुलायम सरकार ने 1993 में ये अधिकार छीन लिया था, अदालत ने अब फिर अनुमति दी—

gyanvapi mandir tahkhana varanasi

ज्ञानवापी के परिसर में पुजारी अब हरि-हर की रोज पूजा-अर्चना करेंगे.

Gyanvapi Vyas Tehkhana Hindu Puja: महादेव की नगरी काशी में ज्ञानवापी के मौजूदा ढांचे पर हिंदू-मुस्लिम अनुयायियों के बीच विवाद कायम है. ज्ञानवापी पहले एक विशाल मंदिर होता था..मुगलों के शासन में उसे तोड़कर मस्जिद का रूप दे दिया गया. हालांकि, सरकार द्वारा कराए गए एएसआई सर्वे में वहां मंदिर होने के प्रमाण मिले हैं. इसके अलावा ज्ञानवापी के एक तहखाने में सदियों से हिंदू पूजा भी करते आ रहे थे, जिसे “व्यासजी का तहखाना” कहते हैं. यूपी की मुलायम सरकार ने 1993 में हिंदू पक्ष से यह अधिकार छीन लिया था.

हिंदू पक्ष ने अदालत में ये गुहार लगाई कि उन्हें व्यास तहखाने में पूजा-अर्चना का अधिकार वापस मिले. वाराणसी की जिला अदालत ने 31 जनवरी 2024 को प्रशासन को ये आदेश ​दे दिया कि “हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी स्थि​त व्यास तहखाने में पूजा की अनुमति दी जा रही है..वाराणसी के DM 7 दिन के अंदर पूजा-पाठ के लिए जरूरी इंतजाम करें.”

महज 8 घंटे में अदालत के आदेश की पालना हुई

अदालत के आदेश का पालन करने में वाराणसी प्रशासन को महज 8 घंटे लगे. दोपहर 3 बजे अदालत का आदेश आया था. उस आदेश के बाद काशी विश्वनाथ धाम परिसर में पुलिस-प्रशासन की हलचल तेज हो गई. अधिकारियों ने रात 8 बजे ज्ञानवापी तहखाने की बाहर से ही जांच-पड़ताल की. रात 9 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ कम होने के बाद 4 नंबर गेट से प्रशासन ने लोगों का प्रवेश बंद करा दिया. उसके बाद 9:30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच विश्वनाथ मंदिर के पूर्वी गेट से ट्रस्ट के कर्मचारियों को बुलाकर बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू किया. लगभग एक घंटे में रात 10.30 बजे तक बैरिकेडिंग को हटा दिया गया.

यह भी पढ़िए: Gyanvapi Tahkhana: जानिए हिंदुओं को 31 साल बाद कैसे वापस मिला पूजा का अधिकार?

ASI report on Gyanvapi

31 साल बाद बुधवार रात को फिर से पूजा-अर्चना

बैरिकेडिंग हटने पर ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के कर्मचारियों ने साफ-सफाई की. ट्रस्ट की ओर से तहखाने में पूजा की सामग्री लाई गई. साथ ही 5 पुजारी बुलाए गए और फिर गुरुवार की रात 11 बजे से ही पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान वहां DM और पुलिस कमिश्नर भी मौजूद रहे. दीप जलाकर गणेश-लक्ष्मी की आरती उतारी गई. तहखाने की दीवार पर बने त्रिशूल समेत अन्य धार्मिक चिन्हों को भी पूजा गया.

यह भी पढ़िए: ज्ञानवापी पर अदालत का अहम फैसला- हिंदुओं को मिला व्यास तहखाने में पूजा का अधिकार

Vishnu Shankar Jain

आज काशी विश्वनाथ ट्रस्ट की ओर से ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में आरती का समय बताया गया है. यहां जानिए कि प्रतिदिन 5 आरती किस प्रकार होंगी—

प्रतिदिन 5 बार आरती

  • मंगला- सुबह 3:30 बजे
  • भोग- दोपहर 12 बजे
  • अपरान्ह- शाम 4 बजे
  • सांयकाल- शाम 7 बजे
  • शयन- रात्रि 10:30 बजे

आरती अब तक 2 बार हो चुकी है, अगली बार शाम 4 बजे होगी.

सोर्स- विष्णु शंकर जैन, अधिवक्ता, हिंदू पक्ष

Also Read