Bharat Express

IMD Weather Forecast: दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ होगी बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस सप्ताह दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम बना रहेगा.

Weather Update

IMD Weather Forecast: कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. वहीं, कुछ दिनों से तेज हवाएं भी चल रही हैं. दिल्ली में शनिवार रात हुई बूंदाबांदी से रविवार को मौसम सुहावना बना रहा. इस दौरान हल्के बादल भी रहे. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा. सोमवार को बारिश की संभावना है.

सोमवार को बारिश का अनुमान

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो आज यानि सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. पूरे सप्ताह आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. ऐसे में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है. इस दौरान राजधानी दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ फिर धरने पर बैठे पहलवान, साक्षी मलिक के छलके आंसू, बोलीं- अभी तक दर्ज नहीं हुई FIR

एमपी में बारिश

अप्रैल का महीना बीतने को है लेकिन मध्य प्रदेश अभी भी बेमौसम बारिश की मार झेल रहा है. रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हुई और इस दौरान तेज आंधी भी देखने को मिली. रीवा, सतना, ग्वालियर, सागर, टीकमगढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. बारिश और आंधी के कारण राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा तापमान नरसिंहपुर में 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं भोपाल में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read