Bharat Express

Weather Updates: दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में बरसे बादल, गिरा तापमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, बिहार में बारिश होने की संभावना है. वहीं ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश में लू चलने का अलर्ट है.

Weather Update

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Weather Today Updates: देश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी बहुत गर्मी. राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक नया अपडेट जारी किया है. IMD के मुताबिक, गुरुवार (18 मई) दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है. राजस्थान, दिल्ली, बिहार में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के करनाल, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, गनौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, कोसली, रेवाड़ी में बारिश की संभावना है. राजस्थान में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

कुछ इलाकों में बारिश की चेतावनी

यूपी में मौसम भी लगातार करवट ले रहा है. प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट है तो कुछ इलाकों में गर्मी सितम कर रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर के इलाकों में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. नोएडा और इसके आसपास के इलाकों में बारिश के आसार हैं. असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, कर्नाटक, नागालैंड और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. बिहार में भी गुरुवार (18 मई) को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, हालांकि बारिश ने लोगों को राहत दी है.

ये भी पढ़ें- इनोवेटिव इंडिया समिट 2023: भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय को ‘चाणक्य अवॉर्ड’ से किया गया सम्मानित

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल और माहे में भी छिटपुट बौछारें पड़ने की उम्मीद है. जबकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है.

Bharat Express Live

Also Read