बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान का निधन (फोटो ट्विटर)
Javed Khan Passes Away: बॉलीवुड एक्टर जावेद खान का मंगलवार को सांस की बीमारी की वजह से निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले काफी समय से बेड पर ही थे. उन्हें सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक, उनके दोनों फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके वजह से उनका निधन हो गया.
जावेद खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. जिसकी वजह से वह हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे. जावेद खान ने लगान और चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में काम किया था. उनकी उम्र महज 50 साल थी और उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया है. हालांकि उनकी मौत किस वजह से हुई है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. उनके जाने से सिनेमा जगत में शोक की लहर है.
लगान फिल्म में ‘राम सिंह’ का रोल प्ले किया था
जावेद खान अमरोही ने साल 2001 में आई फिल्म ‘लगान’ में राम सिंह का रोल प्ले किया था. जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए एकैडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया था. उनकी फिल्मों में ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘इश्क’, ‘हम है राही प्यार के’ और अन्य शामिल हैं. उनके इतनी जल्दी चले जाने बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
यह भी पढ़ें- Delhi: महरौली में नहीं गरजेगा 16 फरवरी तक बुलडोजर, हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 17 जनवरी को सुनवाई
आखिरी बार सड़क 2 में आए थे नजर
जावेद खान ने आखिरी बार संजय दत्त, आलिया भट्ट और पूजा भट्ट की फिल्म सड़क 2 में नजर आए थे, जो साल 2020 में सिनेमाघरों रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म ज्यादा बड़ी हिट साबित नहीं हुई थी.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.