Bharat Express

Karnataka Elections 2023: मतदान से पहले बजरंगबली की शरण में पहुंचे CM बोम्मई, समर्थकों के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ

Karnataka Elections: वोटिंग से पहले कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी हनुमान मंदिर का दौरा किया है. उन्होंने बेंगलुरु से अंजनेय स्वामी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए.

सीएम बसवराज बोम्मई ने किया हनुमान चालीसा का पाठ (फोटो ट्विटर)

CM Basavaraj Bommai: कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से जमकर चुनावी अभियान चलाया गया. बुधवार 10 मई को प्रदेश की जनता मतदान करेगी, लेकिन उससे पहले ही कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) भगवान बजरंग बली की शरण में चले गए हैं. उन्होंने मतदान से पहले हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग बातें चल रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस चुनाव में बजरंग बली का मुद्दा काफी हावी रहा है. कांग्रेस के बजरंग दल को बैन की बात पर बीजेपी ने इसको जमकर भुनाने की कोशिश की है, इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम भगवान हनुमान की शरण में गए है.

वहीं कुछ का कहना है कि कल बुधवार को मतदान है और बीजेपी की जीत की दुआ मांगने के लिए वह हनुमान मंदिर पहुंचे हैं. इसके अलावा वोटिंग से ठीक 1 दिन पहले कर्नाटक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया है. बीजेपी नेताओं ने भी कई स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

चुनावी सर्वे में कांग्रेस को बढ़त

चुनाव से पहले तमाम एजेंसियों की तरफ सर्वे किया गया, जिसमें कांग्रेस बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. जिसके को देखते हुए राज्य में बीजेपी के लिए थोड़ी दिक्कत वाली बात हो सकती है. सी- वोटर सर्वे में कांग्रेस के खाते में 130 से 140 के आसपास सीटें मिलती हुई दिखीं, तो वहीं बीजेपी को 70 से 80 सीटें मिलती हुई दिखाई गईं.

यह भी पढ़ें- karnataka elections: “आपके सपने मेरे सपने, मिलकर पूरा करेंगे”, मतदान से पहले पीएम मोदी का कर्नाटक की जनता के नाम संदेश

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी पहुंचे हनुमान मंदिर

वोटिंग से पहले कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने हनुमान मंदिर का दौरा किया है. उन्होंने बेंगलुरु से अंजनेय स्वामी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए. डीके शिवकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज मैंने बैंगलोर के एवेन्यू रोड पर श्री अंजनेय स्वामी मंदिर का दौरा किया और वायुपुत्र के दर्शन किए. प्रभु अंजनेय, जो अपनी सेवा और भक्ति के लिए जाने जाते हैं, वह सभी को आशीर्वाद दें.”

– भारत एक्सप्रेस

Also Read