Bharat Express

होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन और गीत-संगीत, CM नीतीश कुमार हुए शामिल, देशवासियों को दी बधाई

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को होली और शब-ए-बारात की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

Nitish kumar (2)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होली मिलन समारोह में हुए शामिल

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन और गीत-संगीत रंगोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री सहित आगत अतिथियों का अभिनंदन किया.

इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी, वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो. इसराईल मंसूरी सहित अन्य मंत्रीगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

सरकारी आवास पर इस दौरान फूलों की होली खेली गई. सभी ने एक दूसरे के ऊपर फूल फेंकर बधाई दी. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को होली और शब-ए-बारात की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा है कि होली सामाजिक समरसता का प्रतिक है. होली का यह त्योहार बिहारवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा.

यह भी पढ़ें-   Weather Update: होली के दिन इन राज्यों में बारिश कर सकती है मजा खराब, दिल्ली को मिलेगी राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम 

होली से पहले सीएम नीतीश ने दिया तोहफा

इससे पहले बिहार कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इन प्रस्तावों में एक बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर में एम्स (Aiims) बनाया जाएगा. एम्स निर्माण के लिये बिहार सरकार ने जमीन का आवंटन कर दिया है. सरकार ने 150 एकड़ जमीन एम्स को दी है. दरभंगा के शोभन बाइपास के पास यह जमीन दी गयी है. वहीं छपरा में पावर ग्रिड के लिए भी बिहार सरकार ने जमीन का आवंटन किया है. इसके अलावा नीतीश कैबिनेट ने बांका के अमरपुर बाइपास को स्वीकृति दी गयी है। 74.24 करोड़ की लागत से 7 किलोमीटर बाइपास का निर्माण होगा.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read