Bharat Express

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की पत्नी को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, लंदन जाने की फिराक में थी किरणदीप

Kirandeep Kaur: किरणदीप सुबह 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उसे डेढ़ बजे लंदन की फ्लाइट पकड़नी थी. फिलहाल उससे इमिग्रेशन विभाग पूछताछ कर रहा है.

अमृतपाल की पत्नी से एयरपोर्ट पर पूछताछ

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को एयरपोर्ट पर रोका गया है. वह गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन जाने की फिराक में थी. जानकारी के मुताबिक, किरणदीप सुबह 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उसकी डेढ़ बजे लंदन की फ्लाइट पकड़नी थी. फिलहाल उससे इमिग्रेशन विभाग पूछताछ कर रहा है.

बता दें कि भगौड़ा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है.  उस पर NSA के तहत केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- Shaista Parveen: पुलिस के लिए पहेली बनी मोस्ट वांटेड शाइस्ता और उसकी देवरानी जैनब, आखिर दोनों कहां छुपी हैं?, ड्रोन से तलाश, ताबड़तोड़ छापेमारी

फरवरी के महीने में हुई थी शादी

किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह ने फरवरी के महीने में शादी की थी. किरणदीप कौर यूके की एनआरआई (NRI) हैं. शादी के बाद कौर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह की शादी उनके गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी. अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था और बताया था कि शादी के बाद उनकी पत्नी यहीं गांव में रहेंगी.

18 मार्च से फरार है अमृतपाल

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल 18 मार्च को हुई पुलिस की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा है. उसकी पकड़ के लिए पुलिस ने कई जगह अभियान चला रही है. हाल ही में पंजाब पुलिस और स्पेशल टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. जब उन्होंने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, अमृतपाल सिंह की तलाश पंजाब से बाहर अन्य राज्यों में भी की जा रही है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पप्पलप्रीत की अमृतपाल के साथ एनर्जी ड्रिंक पीते हुए फोटो वायरल हई थी.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read