कुमार विश्वास ने किस पर कसा तंज ?
Kumar Vishwas: आम आदमी पार्टी के पूर्व संस्थापक सदस्य और मशहूर सिंगर कुमार विश्वास ने एक अलग ही अंदाज में तंस कसा है. दरअसल एक यूजर ने घी की तस्वीर को ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास से पूछा था कि आप शहर, गांव में घी का क्या भाव चल रहा है ? तो उन्होंने इसका एक अलग ही अंदाज में जवाब देते तंज कस दिया. कुमार ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- दिल्ली का तो साउथ तक बिक रहा है, ‘एक करोड़ रुपये = एक किलो घी’.
माना जा रहा है कि कुमार विश्वास का यह ट्वीट दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए किया है. बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए घी वाले कोडवर्ड के इस्तेमाल की बात कही थी.
यूजर ने दी तरह-तरह की प्रतिक्रिया
एक मिथलेश नाम के यूजर ने लिखा कि- दिल्ली का एक किलो घी = साउथ का एक करोड़ रुपए, इसीलिए अब आम आदमी भी 45 Cr. के शीशमहल में निवास करने लगे. वहीं दूसरे यूजर ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी का इस्तमाल करते हुए लिखा- हा हा , क्या व्यंग मारे है कविवर जी, इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि “साथ मे ये भी लिख देते @DrKumarVishwas साहब कि इसका शीशमहल से कोई संबंध नही हैं. इसके अलावा एक मुकूल (@mukul10) नाम के यूजर ने लिखा कि “कुमार विश्वास जो खिलाड़ी जंतर मंतर पर बैठे है उन पर कुछ विचार परकट करना चाहेंगे ? या सत्यपाल मालिक जी ने जो सनसनीखेज खुलासे कियें उस पर ? या घी तेल पर ही रह जायेंगे.”
दिल्ली का तो साउथ तक बिक रहा है 😎
एक करोड़ रुपये = एक किलो घी 😁 https://t.co/dCt6Ur6y30— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 30, 2023
यूजर्स ने भी केजरीवाल पर कसा तंज
एक संजीत कुमार @Sanjeetadi नाम के यूजर ने लिखा कि “भाई साहब ये बताओ क्या ये वही घी है जो आपके पुराने मित्र किसी से व्हाट्सएप से मांग रहे थे”. वहीं और यूजर ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा कि “अब इतने महंगे घर में रहने वाले इतने रुपए का घी तो ले ही सकते है, हमारे गांव के गरीब लोगों की गाय का घी इतने महंगे आम लोग के इन्फेक्शन का कारण हो सकता है, इसलिए रेट की बात किसी घर के कांट्रेक्टर से कीजिए.” एक यूजर ने लिखा ‘करोड़ों के मरम्मत के लिए जो पैसे लगे हैं उस पर साइन करने वाला पीडब्ल्यू मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में है ,गजब का दिमाग है ,अब समझ में आ रहा है कि जितने बुद्धिमान लोग थे उनको पहले ही क्यों पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.