सिक्कम हादसे शहीद हुआ जवान (ट्विटर)
Lalitpur News: भारत-चीन सीमा के पास शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम (Sikkim) में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सेना के 16 जवान शहीद हो गए. यह दुर्घटना सिक्किम की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किलोमीटर दूर जेमा 3 में हुई थी. जिसके बाद पीड़ितों की रेजिमेंट का पता लगाया गया. वहीं दर्दनाक हादसे में यूपी के ललितपुर से जवान चरन सिंह भी शहीद हो गए.
जैसे ही इसकी जानकारी परिवार को मिली घर में मातम पसर गया. वहीं बताया जा रहा है कि इस दिन उनके बच्चों का जन्मदिन भी था. बच्चों के जन्मदिन पर ही उनको अपने पिता के शहीद होने की दुख भरी खबर मिली. बच्चों की जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई.
ललितपुर के रहने वाले थे चरन सिंह
शहीद जवान चरन सिंह (35) ललितपुर में सौजना कस्बा के मोहल्ला ठकरास के रहने वाले थे. उनके बड़े भाई अमर सिंह के मुताबिक शुक्रवार शाम को सेना यूनिट से उन्हें फोन पर बस हादसे की जानकारी मिली. शहीद जवान चरन सिंह मौजूदा समय में 26 नायक यूनिट में सिक्किम के अंदर पोस्टिंग पर थे और शुक्रवार को उसी बस में सवार थे, जो खाई में गिर गई थी.
ये भी पढ़ें- Loudspeaker: धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर पर सख्त हुए सीएम योगी, बोले- क्रिसमस पर न हों धर्मांतरण की घटनाएं
बच्चों के जन्मदिन पर मिली शहीद होने की खबर
बताया जा रहा है कि परिवार में इसकी जानकारी उस समय मिली जब बच्चे घर पर अपना जन्मदिन मना रहे थे. तभी सेना यूनिट का फोन आया और घर की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई. वहीं शहीद चरन सिंह दो महीने पहले एक महीने की छुट्टी मनाने के लिए घर पर आए थे और दिसंबर के महीने में सिक्कम के लिए रवाना हुए थे.
चुंगथांग उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरुण थाटल ने बताया था कि सेना का वाहन 20 लोगों के साथ सीमा चौकियों की ओर जा रहा था. ऐसा लगता है कि जेमा 3 क्षेत्र में एक मोड़ पर बातचीत करते समय वाहन सड़क से उतर गया और खाई में नीचे गिर गया. तभी ये हादसा हो गया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.