Bharat Express

जवानों की मौत का बदला… कश्मीर में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान, कोकेरनाग में 7 दिन बाद खत्म हुआ एनकाउंटर

lashkar e taiba : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकी उजैर खान को मार गिराया है. ADGP कश्मीर विजय कुमार ने अभी इसकी जानकारी दी है.

lashkar e taiba terrorist

उजैर खान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कंमाडर था

Anantnag Encounter in Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के कंमाडर उजैर खान को भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. अनंतनाग पिछले एक हफ्ते से आतंकियों से मुठभेड़ चल रही थी, जिसमें 4-5 आतंकी मारे गए हैं. अभी कश्मीर में एडिशनल जनरल डायरेक्टर आॅफ पुलिस (ADGP) विजय कुमार ने बताया कि आतंकी उजैर खान का शव बरामद कर लिया गया है.

Image

उजैर खान काफी समय से जम्मू-कश्मीर में आतंक मचा रहा था. सुरक्षाबलों को गडूल कोकेरनाग में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई. मुठभेड़ कई घंटे तक लगातार चली. ADGP विजय ने आज दोपहर को बताया कि लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकी उजैर खान को मार गिराया गया है. उजैर के अलावा एक और आतंकी की लाश घटनास्थल पर मिली है. वहीं, तीसरे आतंकी की लाश मिलने की भी संभावना है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़िए: रॉड से पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज

उजैर खान के मारे जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल होने लगी. राज्य पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल के पास ना जाने की अपील की है.

कश्मीर में चला अब तक का सबसे लंबा ऑपरेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह अब तक का सबसे लंबा ऑपरेशन है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी सबसे लंबी चलने वाली मुठभेड़ है. 13 सितंबर से शुरू हुए इस मिलिट्री ऑपरेशन को 100 से अधिक घंटे बीत चुके हैं.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest