दिल्ली विधानसभा (फोटो ट्विटर)
Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. राज्यपाल वीके सक्सेना (LG Vinai Saxena) के बजट अभिभाषण से पढ़ने से इसकी शुरूआत हुई. लेकिन दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने अभिभाषण के दौरान एक शायराना अंदाज में ऐसी बात कही. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया. ये बात तो जगजाहिर है कि दिल्ली के एलजी और केजरीवाल सरकार के रिश्ते कैसे हैं. दोनों के बीच के रिश्तों के कड़वाहट को हर कोई जानता है. मगर पहली बार ऐसा हुआ है जब एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की तारीफ की है.
एलजी ने शायराना अंदाज में अभिभाषण को पढ़ते हुए कहा कि “इसमें कोई शक नहीं कि बोलने की कुछ मर्यादाएं होती है, जो टूटी हैं. एक बात कहना चाहूंगा जो पेड़ ने हवा के लिए कही है. रोज गिराती यह पत्ते मेरे, लेकिन फिर भी हवाओं से टूटते नहीं हैं रिश्ते मेरे. ये हमारी सरकार है, रिश्ते कैसे टूटेंगे ?”
“दिल्ली में बहुत शानदार काम हुआ है”
एलजी विनय सक्सेना ने कहा कि “राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बहुत शानदार काम हुआ है. दिल्ली में 38 मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, 522 मोहल्ला क्लिनिक बनाए गए हैं. नए अस्पतालों में 16 हजार नए बेड जोड़े जाएंगे. आने वाले दिनों में दिल्ली में केजरीवाल सरकार सभी को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करेगी. दिल्ली परिवहन निगम में 1500 बसें और जोड़ी जाएंगी.”
आगे एलजी ने कहा कि “महिलाओं को हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली की सुविधा है. 201 से 400 तक यूनिट वालों के लिए सब्सिडी का प्रावधान है. दिल्ली में 29 जून 2022 को पीक बिजली डिमांड पूरी की गई. दिल्ली में बिजली दर पड़ोसी राज्यों में सबसे कम है.”
यह भी पढ़ें- लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष, विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, सोमवार तक सदन स्थगित
अभिभाषण पढ़ने के दौरान ही केजरीवाल का मांगा इस्तीफा
बता दें कि उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने जैसे ही अभिभाषण पढ़ने की शुरूआत की, वैसी ही बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी. फिर इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के विधायक भी हंगामा करने लगे. इसी हंगामे के बीच एलजी ने 20 मिनट में ही अभिभाषण खत्म कर दिया. फिर सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद बीजेपी ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. फिर दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन फिर हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, जब एलजी वीके सक्सेना अपना बजट अभिभाषण समाप्त करने के बाद सदन से बाहर निकले थे तो केजरीवार सरकार की नीतियों से नाराज बीजेपी विधायकों ने LG का काफिला घेर लिया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.