अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।
लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर देश के प्रमुख सियासी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में लगे हैं. इस बीच अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात के दौरान कुलदीप तंवर ने क्षत्रिय समाज के लोगों को आगामी चुनाव में अहमियत देने को कहा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 22 राज्यों में क्षत्रिय समाज की बड़ी भूमिका है, लेकिन भी फिर कुछ पार्टियों ने इस समाज के लोगों की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा. तंवर बोले कि- हमारी मांग है हरियाणा और अन्य जगहों से हमारे समाज के लोगों को टिकट मिले.
भारत एक्सप्रेस के संवाददाता से बातचीत में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुई मुलाकात का जिक्र किया. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि उनसे मिलने के दौरान हमने हरियाणा और अन्य जगहों से अपने समाज के लोगों को टिकट देने की बात की.
उन्होंने कहा- ”मैं आपको बता रहा हूं कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का नेटवर्क 22 राज्यों में फैला हुआ है, हमारा संगठन मजबूत है…चुनाव में जो समाज के उत्थान और मजबूती की बात करेगा…हमारा समर्थन उसी को मिलेगा. इसी उम्मीद के साथ करनाल लोकसभा सीट से वीरेंद्र सिंह राठौर को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए पूर्व सीएम हुड्डा संग चर्चा की गई. वहां से आश्वासन भी मिला.”
भारत एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो देखिए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.