Bharat Express

Madhya Pradesh: सीएम शिवराज के निर्देश पर भू-माफियाओं पर कार्रवाई, 34 पीड़ितों को उनके भू-खंडों पर दिलाया गया कब्जा

CM Shivraj: भू-खंड का कब्जा मिलने पर लाभार्थी आशीष पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई का ही परिणाम है कि हम लोगों को अपने प्लाट पर कब्जा मिला है.

Madhya Pradesh

34 पीड़ितों को प्रशासन ने दिलाया भू-खंडों पर कब्जा

CM Shivraj Singh Chauhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिले में भू-माफिया के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को शहर की सूरज मल जैन कॉलोनी के पास 34 पीड़ितों को उनके भू-खंडों पर वापस कब्जा दिलाया गया, जो लंबे समय से अपने भू-खंड को वापस नहीं ले पाने की वजह से परेशान थे.

कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा विस्तृत छानबीन कर उनके वास्तविक खरीदारों को भू-खंडों पर कब्जा दिलाया गया. अपने भू-खंड पाकर खुश नागरिकों ने मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद दिया, जिनके सुशासन एवं निर्देश पर पीड़ितों को न्याय मिला और वे अपने भू-खंड पर पुन: काबिज हो सके. बताया गया कि वर्ष 1994 से लेकर उसके बाद तक की अवधि में एहसान मुकाती द्वारा विभिन्न खरीदारों को भू-खंड तो बेचे गए, लेकिन भू-खंड का कब्जा नहीं दिया गया था.

यह भी पढ़ें-  Varanasi: गंगा की लहरों पर सैर कराएगी भारत की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी, जानें, क्या है पूरी योजना ?

‘शिवराज मामाजी के नाम पर रखेंगे कॉलोनी का नाम’

भू-खंड का कब्जा मिलने पर लाभार्थी आशीष पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई का ही परिणाम है कि हम लोगों को अपने प्लाट पर कब्जा मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नाम पर अपनी कॉलोनी का नाम रखेंगे.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read