श्री काशी विश्वनाथ धाम
Mauritius PM Varanasi Visit: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ आज वाराणसी पहुंचे. वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर उन्होंने अपने ससुर की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान किया. पिंडदान के बाद मंत्रोच्चार के बीच संकल्प लिया. ससुर की अस्थियों का मणिकर्णिका घाट से गंगा में विसर्जन किया. इसके वह सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचे.
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ G20 समिट में हिस्सा लेने भारत आए थे. समिट संपन्न होने के बाद वह वाराणसी चले गए. जहां पर उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 30 मिनट तक पूजा की. मंदिर में 60 बटुकों और डमरु दल ने मंत्रोचार के बीच डमरू बजाकर स्वागत किया. कॉरिडोर में तस्वीरें भी खिंचवाई. उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में खिंचाई तस्वीरें
श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ को काष्ट का मॉडल स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया. आखिर में प्रविंद जुगनाथ दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल हुए. अधिकारियों कहना है कि अब वह मंगलवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होंगे.
Prime Minister of #Mauritius #PravindKumarJugnauth and his wife Kobita Jugnauth offer prayers at the #KashiVishwanath Temple in #Varanasi pic.twitter.com/cF4MmS4GdI
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) September 11, 2023
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए
अधिकारियों के मुताबिक, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. पूरा घाट सुरक्षा घेरे में दिखा. अनुष्ठान करने के बाद प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ अपने परिवार के साथ वापस नदेसर स्थित होटल के लिए लौट गए. बताया जा रहा है कि यूपी में उनका स्वागत मंत्री अनिल राजभर ने किया.
— भारत एक्सप्रेस