Bharat Express

Akash Anand Wedding: शादी के बंधन में बंधे मायावती के भतीजे आकाश आनंद, डॉ. प्रज्ञा के साथ लिये सात फेरे, देखें तस्वीरें

Mayawati Nephew: भतीजे आकाश आनंद की पत्नी प्रज्ञा पेशे से एक डॉक्टर हैं और उन्होंने एमबीबीएस किया है और एमडी की तैयारी कर रही है. पत्नी प्रज्ञा बसपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य डाॅ. अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं.

Akash Anand

आकाश आनंद (फोटो ट्विटर)

Akash Anand Wedding: बीएसपी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद रविवार को शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने डॉ. प्रज्ञा के साथ सात फेरे लिए है. शादी समारोह का आयोजन गुरुग्राम के एंबियंस माल (Ambience Mall) के पीछे ए-डॉट कन्वेंशन (A-DOT Convention) में हुआ था. वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) समेत पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया, सांसद रामजी गौतम, पंजाब से विधायक छत्रपाल सिंह, हरियाणा बसपा के अध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे.

शादी में मायावती अपने अतिथियों से घिरी हुईं नजर आईं. वहीं अतिथियों का स्वागत मायावती के भाई और आकाश आनंद के पिता सहित परिवार के सदस्यों ने किया.

कौन हैं आकाश आनंद की पत्नी ?

मायावती के भतीजे आकाश आनंद की पत्नी प्रज्ञा पेशे से एक डॉक्टर हैं और उन्होंने एमबीबीएस किया है और एमडी की तैयारी कर रही है. पत्नी प्रज्ञा बसपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य डाॅ. अशोक सिद्धार्थ (Ashok Sidharth) की बेटी हैं. वह मायावती के काफी करीबी माने जाते हैं. शादी में आकाश आनंद की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. जिसमें शेरवानी पहने आकाश काफी अच्छे दिख रहे है.

 

यह भी पढ़ें-  Atique Ahmed: अतीक को साबरमती जेल से यूपी ला रही है पुलिस, MP के शिवपुरी के बाद झांसी की ओर बढ़ रहा है काफिला, सुरक्षा के लिहाज से बदल सकता है UP में रूट

बताया जाता है कि आकाश आनंद को मायावती का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जा रहा है. उनके पास फिलहाल राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी है. पार्टी के सभी महत्वपूर्ण फैसलों में उनकी भूमिका बताई जाती है. इधर, शादी समारोह में वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए एंबियंस माल के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read