Bharat Express

UP News: गोरखपुर में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला आया सामने, शख्स ने तिरंगे से पोछा ई-रिक्शा, विरोध करने पर हंसने लगा

Gorakhpur News. इस घटना से नाराज लोगों ने ड्राइवर के पूरे कारनामे का वीडियो बनाकर गोरखपुर पुलिस से इसकी शिकायत कर दी.

वीडियो ग्रैब

Gorakhpur. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर तिरंगे से ई-रिक्शा साफ कर इसका अपमान करने का आरोप लगा है. इस सम्बंध में किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ये मामला गोरखपुर के हुमांयूपुर इलाके के जनप्रिय विहार कॉलोनी का है. पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक, गुरुवार को यहां लोगों ने एक ड्राइवर को तिरंगे से ई-रिक्शा साफ करते हुए देखा, तो इसका विरोध किया और साथ ही इसका वीडियो बना लिया. लोगों ने ड्राइवर से पूछा- क्या वह भारत का नागरिक है. इस पर ड्राइवर ने कहा- हां. बावजूद इसके वह रुका नहीं और ​तिरंगे से ही ई-रिक्शा पोछता रहा. वीडियो में तिरंगे से ई-रिक्शा साफ कर रहे शख्स ने खुद को बिहार का रहने वाला बताया है. वीडियो में शख्स जिस ई- रिक्शा को तिरंगा से साफ कर रहा है, उसका नंबर UP-53-FT-6293 है. गोरखपुर RTO में इस ई- रिक्शा का रजिस्ट्रेशन ममता त्रिपाठी नाम की महिला के नाम से है.

ये भी पढ़ें-  UP News: वैलेंटाइन-डे की जगह मनेगा गौमाता सम्मान दिवस, होलिका दहन में करें उपलों का उपयोग, बोले- मंत्री धरमपाल सिंह

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस घटना से नाराज लोगों ने ड्राइवर के पूरे कारनामे का वीडियो बनाकर गोरखपुर पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. इस पर गोरखनाथ पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले पर केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. गोरखनाथ इंस्पेक्टर दुर्गेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मिली शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं ट्विटर यूजर अनूप शुक्ला ने यूपी पुलिस के साथ ही गोरखपुर पुलिस, DIG गोरखपुर और ADG गोरखपुर को ड्राइवर की फोटो और वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ”गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयूपुर उत्तरी जनप्रिय विहार कॉलोनी का यह नाजारा है. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की जाए.”

एक अन्य ट्विट में महेंद्र गौड़ ने लिखा है, ”गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयूपुर उत्तरी जनप्रिय विहार कॉलोनी का यह नजारा है. यह जनाब खुद को भारत का निवासी बताते हैं और इन्हें यह भी नहीं पता… क्या ऐसे शांतिप्रिय लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.”

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read