सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा (फोटो ट्विटर)
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से भूचाल आया हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में ही घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री भी उन पर जमकर पलटवार कर रहे हैं. इस बार नीतीश कुमार के बयान पर उपेंद्र कुशवाह ने जमकर हमला बोला है.
दरअसल प्रदेश में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इसी बीच नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है जिसका पलटवार उपेंद्र कुशवाहा किया है. उनके बयान के बाद प्रदेश में हलचल तेज हो गई है.
‘दोनों पार्टियों के मर्जर की तैयारी है’
उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश कुमार के बयान को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि “मैंने तो पहले ही कहा था कि जदयू (JDU) और राजद (RJD) में डील हो चुकी है और दोनों पार्टियों के मर्जर की तैयारी है”. उन्होंने आगे कहा कि “इसी डील पर जदयू और राजद एक साथ आए हैं. यही वजह है कि अब धीरे-धीरे सारे फैसले भी नीतीश जी की जगह तेजस्वी यादव लेंगे. अगर ऐसा नहीं है तो जब मंत्रिमंडल का मुखिया मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) होता है तो मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला उप मुख्यमंत्री का कैसे हो सकता है”.
उन्होंने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार पर तेजस्वी जी से बात कर लीजिए, ऐसा कहीं होता है क्या भला? अगर किसी को मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो वो दिन भी बहुत जल्द आ जाएगा, जब इनकी डील पूरी तरह से लोगों के सामने आ जाएगी.
‘डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछ लीजिए’
दरअसल सीएम नीतीश कुमार से उनकी समाधान यात्रा के दौरान सवाल पूछा गया था कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा क्योंकि कांग्रेस लगातार दो सीट की डिमांड कर रही है. इस पर नीतीश कुमार ने जल्द मंत्री मंडल का विस्तार होने का भरोसा जताया और कहा कि तेजस्वी यादव से पूछ लीजिए.
उन्होंने आगे कहा कि इस पर तेजस्वी यादव से बात कर लें. नए गठबंधन में कई पार्टियां हैं कांग्रेस को ही पद की जरूरत है. तेजस्वी यादव बात कर बता देंगे तो हो जाएगा. नीतीश कुमार के इसी बयान के बाद उपेन्द्र कुशवाह ने नीतीश कुमार और महागठबंधन पर हमला किया है.
– भारत एक्सप्रेस