Bharat Express

Odisha Train Accident: घटनास्थल से हफ्तेभर बाद भी आ रही अजीब सी ‘बदबू’, लोगों ने की शिकायत तो रेलवे ने दिया ये जवाब

Coromandel train accident: बालासोर में ट्रेन हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा घायल हैं. ये हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस के मेन लाइन को छोड़कर लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के टकराने की वजह से हुआ था.

odisha tarin tregedy

ओडिशा ट्रेन हादसे की तस्वीर

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण हादसे में करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी. जिसकी तस्वीरें अभी तक लोगों की दिल और दिमाग में बैठी हुई हैं. हादसे को तकरीबन एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन स्थानीय लोगों को अभी शक है कि वहां अभी भी कई शव हो सकते हैं. लोगों की शिकायतें आ रही है थीं कि वहां से गुजरने पर अजीब से महक या बदबू आ रही है. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया, लेकिन उन्हें वहां कोई भी शव नहीं मिला.

दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ (CPRO) आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि “NDRF की टीम ने हादसे वाली जगह का दो बार निरीक्षण कर चुकी है और साइट क्लीयरेंस भी दिया जा चुका है. फिर भी लोगों की शिकायत के बाद राज्य सरकार की टीम ने भी दोबारा घटनास्थल पर पहुंच कर तलाशी ली. उन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायत पर कहा कि यह बदबू सड़े हुए अंडों की आ रही थी”.

यह भी पढ़ें- Aurangzeb Remark: देवेंद्र फडणवीस के ‘औरंगजेब की संतान’ वाले बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- गोडसे की औलाद कौन है?

ट्रेन में लगभग 4 टन अंडे लोड थे

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में लगभग 4 टन अंडे लोड किए गए थे और हादसे के बाद सभी अंडे टूट गए और अब तक ये बुरी तरह से सड़ चुके हैं. जिसके वजह से यह बदबू आ रही है. ये सड़ें हुए अडों की महक है न की इंसानों की शवों की. वहीं घटनास्थल से आ रही दुर्गंध पर उन्होंने कहा कि सड़े हुए अंडों को वहां से हटाने के लिए बालासोर नगर पालिका की मदद ली जा रही है.

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा घायल हैं. ये हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस के मेन लाइन को छोड़कर लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के टकराने की वजह से हुआ था.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read