शपथ लेने के बाद उमर अब्दुल्ला दोपहर 3:00 बजे एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के साथ मीटिंग करेंगे.
Jammu Kashmir New CM: जम्मू-कश्मीर में नए मुख्यमंत्री के रूप में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. वे आज सुबह 11:30 बजे जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की दूसरी बार शपथ लेंगे. इसके साथ ही वे इस केंद्र शासित राज्य के पहले सीएम बन जाएंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगा.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अभी श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार-ए-अनवर पर पुष्पांजलि अर्पित की है.
#WATCH शपथ ग्रहण समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार-ए-अनवर पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/r20Swj2vKM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
पत्रकारों से बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर में 6 साल का कार्यकाल पूरा करने वाला आखिरी मुख्यमंत्री था. अब मैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला मुख्यमंत्री बनूंगा. मुझे बहुत खुशी है कि मैंने पहले भी यहां 6 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दीं. अब मुझे उम्मीद है कि केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा अस्थायी है.”
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…मैं 6 साल का कार्यकाल पूरा करने वाला आखिरी मुख्यमंत्री था। अब मैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला मुख्यमंत्री बनूंगा… 6 साल तक सेवा की, मैं इससे काफी खुश हूं…मुझे उम्मीद है कि केंद्र शासित… pic.twitter.com/SI6qceRMGc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
अब राज्य का दर्जा बहाल कराएंगे: नेकॉ उपाध्यक्ष
उमर श्रीनगर में बोले, “हम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करके शुरू करना होगा. बहुत कुछ करना है, लोगों को एक हौसला देना है कि उनकी हुकूमत है, उनकी आवाज सुनी जाएगी. 5-6 साल हो गए कोई लोगों को सुनने के लिए तैयार नहीं था. हमारा फर्ज बनेगा कि हम उनकी बात सुने और उस पर अमल करें. हमारी कोशिश रहेगी कि हम लोगों के उम्मीदों के बराबर आएं.”
#WATCH | Jammu and Kashmir: Visuals from outside the residence of JKNC Vice President Omar Abdullah in Srinagar.
Omar Abdullah will take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir today. pic.twitter.com/ekqMraYQvI
— ANI (@ANI) October 16, 2024
शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव
उमर अबदुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शरीक होंगे. वे 15 अक्टबर को ही श्रीनगर पहुंच चुके हैं. उनकी तस्वीर सामने आई है. बताया जा रहा है कि उनके अलावा इस शपथ ग्रहण समारोह में I.N.D.I.A. ब्लॉक के कई बड़े नेता शामिल होंगे. नेकॉ (NC) ने इसके लिए संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल सहित करीब 50 VIPs को न्योता भेजा.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और CPI नेता डी राजा जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे।
उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की… pic.twitter.com/d6ztOTAF7S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.